विज्ञान संकाय अंबुजा विद्यापीठ के बच्चों ने बताया स्मार्ट खेती का तरीका मंत्रीगणों ने की सराहना

बलौदाबाजार- विज्ञान संकाय अंबुजा विद्यापीठ, रवान के विद्यार्थियों कु आस्था मिश्रा,अर्णव जायसवाल व अक्षद साहू ने राज्योत्सव में “स्मार्ट खेती” नाम से माडल प्रस्तुत किया।यह मॉडल मिट्टी की नमी की गणना करने के साथ फसलों को कितने पानी की आवश्यकता है इसका निर्धारण करता है। जिससे किसानों के धन एवं समय की बचत होती है ।जिससे फसलों को उनकी आवश्यकतानुसार पानी मिलता है तथा पौधे भी जल की अधिकता से नष्ट नहीं होंते है । इस तकनीक का ऊपयोग करने से किसानों को फायदा होगा। राज्योत्सव में पधारे हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , विशिष्ट अतिथि टंकराम वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के इस मॉडल की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित ही किसानों के लिए यह ऊपयोगी सिद्ध होगा।


विधार्थियो ने बताया कि उनके स्कूल के आसपास काफी खेती है जिसे वह देखते थे तथा अनेकों बार अत्यधिक पानी से फसल खराब हो जाता था जिसको लेकर उनके मन में विचार आया और उन्होंने अपनी बात सर को बताई जिसके बाद यह मॉडल भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पद्माकर मिश्रा सर के दिशा निर्देशन में बनाया गया ।
मुख्य अतिथि से मिले प्रशंसा के बाद
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय ने बच्चों एवं विज्ञान शिक्षक की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह के नए-नए अनुसंधान करने के लिए अभिप्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।