Tendupatta card kyc तेंदूपत्ता कार्ड केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों से धोखाधड़ी

Tendupatta card kyc

Tendupatta card kyc 125700 रूपये ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही।

Tendupatta card kyc
Tendupatta card kyc तेंदूपत्ता कार्ड केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों से धोखाधड़ी

Tendupatta card kyc सूरजपुर। ग्राम ठूठीझरिया थाना चंदौरा में एक अज्ञात व्यक्ति तेंदूपत्ता कार्ड का केवाईसी करने के नाम से आया व लगभग 21 ग्रामीणों का आधार कार्ड के माध्यम से फिंगरप्रिंट मशीन में अंगूठा लगवा कर सभी ग्रामीणों के खातों से अलग-अलग कुल 125700 रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया, ग्रामीणों की शिकायत पर दिनांक 09.08.22 को मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/22 धारा 420 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Tendupatta card kyc  लोगों के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी की गहनता से खोजबीन की जा रही थी और नई तकनीकी की भी मदद ली गई।

Tendupatta card kyc  इसी बीच मुखबीर से धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके आधार पर आरोपी तुलसी यादव पिता जगदीश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गझगवां, थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया।

Tendupatta card kyc
Tendupatta card kyc तेंदूपत्ता कार्ड केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों से धोखाधड़ी

Tendupatta card kyc  पूछताछ पर आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया की वह पिछले 7-8 महीनों से ऑनलाइन तीन पत्ती वीडियो गेम खेलने का आदि हो चुका है जिसमें लगभग ढाई लाख रूपये हार गया था !

Tendupatta card kyc इसी दौरान उसे पता चला कि ग्राम ठूठीझरिया में तेंदूपत्ता कार्ड का केवाईसी नहीं हुआ है और वहां मोबाइल सिग्नल भी ठीक से नहीं आता है तब वीडियो गेम में हारे पैसा की भरपाई के लिए ग्राम ठूठीझरिया के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करने का षड्यंत्र बनाया व घटना को अंजाम दिया और धोखाधड़ी किए गए पैसों को भी वह ऑनलाइन वीडियो गेम में हार गया है।

Sakti collector सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अदालत में प्रकरण की शुरुवात

Tendupatta card kyc  आरोपी के कब्जे से मामले में इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल, एंड्राइड मोबाइल एवं फिंगरप्रिंट मशीन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई अत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, रामकुमार, उदय सिंह, आरक्षक सेलवेस्टर लकड़ा, रवि जायसवाल व विनय कुमार सक्रिय रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU