You are currently viewing Korba latest News today कोरबा : ग्रामसभा की चलती बैठक में बड़ा हादसा,आधा दर्जन घायल
Korba latest News today कोरबा : ग्रामसभा की चलती बैठक में बड़ा हादसा,आधा दर्जन घायल

Korba latest News today कोरबा : ग्रामसभा की चलती बैठक में बड़ा हादसा,आधा दर्जन घायल

Korba latest News today कोरबा : ग्रामसभा की चलती बैठक में बड़ा हादसा,आधा दर्जन घायल

Korba latest News today
Korba latest News today कोरबा : ग्रामसभा की चलती बैठक में बड़ा हादसा,आधा दर्जन घायल

Korba latest News today कोरबा। कोरबा जिले के करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपातराई में गुरुवार दोपहर ग्रामसभा की बैठक के दौरान छत का प्लास्टर भरभराकर गिर जाने से नीचे मौजूद ग्रामीण व पंच चोटिल हो गए

Korba latest News today जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत की सीईओ सीमा पात्रे एक दिन पहले ग्राम पंचायत पहुंची थीं। उन्होंने पंचायत भवन बैठक लेकर नामांतरण, बटांकन, फौती, पेंशन, राशन कार्ड के आवेदन लंबित नहीं रहने और समय पर निराकरण के निर्देश देते हुए ग्रामसभा की बैठक कराने के लिए कहा था।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Korba latest News today निर्देशानुसार पंचायत भवन में कल गुरुवार को दोपहर 2 बजे से ग्रामसभा की बैठक आहूत की गई जिसमें सरपंंच राजकुमारी कंवर, सचिव उदय मन्नेवार, गौठान अध्यक्ष राधेश्याम पटेल, पंच बुधवारा बाई यादव सहित अन्य पंचगण, उपसरपंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Korba latest News today बैठक शाम करीब 4 बजे खत्म होने ही वाली थी कि एकाएक सीलिंग पंखा के आसपास का प्लास्टर भर-भराकर गिर पड़ा। पंखा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ यहां सामने बैठे ग्रामीण चोटिल हो गए। पंच बुधवारा बाई के अलावा एक वृद्ध सहित आधा दर्जन ग्रामीण चोटिल हुए।

 

Tendupatta card kyc तेंदूपत्ता कार्ड केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों से धोखाधड़ी

Korba latest News today वृद्ध के सिर और कंधे व पीठ में चोट आई है जिसमें टांका लगाना पड़ा। एक-दो बच्चे भी चोटिल हुए है। इस घटना के दौरान उपस्थित ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही लगभग 25 साल पुराने पंचायत भवन का मरम्मत व रंगरोगन कराया गया है।

Leave a Reply