You are currently viewing Sakti collector सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अदालत में प्रकरण की शुरुवात
Sakti collector सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अदालत में प्रकरण की शुरुवात

Sakti collector सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अदालत में प्रकरण की शुरुवात

Sakti collector सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अदालत में प्रकरण की शुरुवात

Sakti collector सक्ती। आज जिला की नव पदस्थ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के द्वारा कलेक्टर न्यायालय में कुल ८ प्रकरण सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई थी जिसमें केवल एक प्रकरण में पक्षकार हाजिर रहे जिसे पुन:अंतिम तर्क हेतु नियत किया गया शेष सभी प्रकरणों में पक्षकारों को नोटिस प्रेषित करने हेतु आदेश पत्र लिखी गई।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता चित्रंजय पटेल, उदय वर्मा, अनिल साहू, विनोद अग्रवाल आदि ने कलेक्टर से आग्रह किया कि सुनवाई के लिए सूचीबद्ध प्रकरणों की सूची पक्षकारों व अधिवक्तागण को सूचनार्थ एक दिवस पूर्व एस डी एम न्यायालय सक्ती अथवा सोसल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जावे जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें इस दिशा में समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Bastar Dussehra बस्तर दशहरा के लिए लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु दलों का पंजीयन 19 तक

उन्होंने आगे बताया कि कलेक्टर कोर्ट के बाद ही अपर कलेक्टर के प्रकरणों को भी इसी तरह सूचीबद्ध कर शीघ्र सुनवाई में लिया जावेगा।

Leave a Reply