Tender : नगर निगम ने ऑपरेटर के लिए निकाला टेंडर अब होगा ओपन
Tender :सिटी बसों का 32 महीने बाद सड़कों पर फर्राटा भरने का रास्ता साफ हो गया है।
विशेष संवाद्दाता
Tender रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण से बंद सिटी बसों का ३२ महीने बाद सड़कों पर फर्राटा भरने का रास्ता साफ हो गया है। अब नगर निगम ने ऑपरेटर तलाशने जो टेंडर निकाला था,

अब उसे ओपन किया जाएगा। ऑपरेटर फाइनल होने के साथ ही बसों की मरम्मत का काम शुुरु हो जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो दो महीने में सिटी बसों का संचालन शुरु हो जाएगा।
Also read :https://jandhara24.com/news/107259/priyanka-said-this-big-thing-for-nick-jonas-know-what-she-said/
Tender, दरअसल, कोरोना में लंबे समय तक बसों के खड़े रहने से उनकी कंडीशन खराब हो गई है। पहियों का टायर से लेकर बैट्री तक कंडम हो गई हैं।

इसके बाद ऑपरेटर ने सिटी बसों का संचालन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नगर निगम ने शासन को पत्र लिखकर समस्याओं से अगवत कराया था
, जिसके बाद शासन ने बसों के मेंटनेंस से कागजात तक ठीक कराने पर अपनी सहमति दे दी। इसके बाद नगर निगम ने टेंडर निकाला था, जिसकी समयावधि पूरी हो गई है।
मार्च 2020 से संचालन बंद
Tender, दरअसल, कोरोना कॉल से पहले रायपुर शहर में कुल करीब 67 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था। २३ मार्च २०२० से सभी सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे बसों का हालत खराब हो गई थी और फिटनेस से बीमा तक के कागजात की वैद्यता समाप्त हो गई है।
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद बस ऑपरेटर ने सिटी बसों के मेंटनेंस कराने सरकार से पैसे की मांग की थी, जिस पर फैसला नहीं होने से ऑपरेटर ने बसों का संचालन करने से इनकार कर दिया था। बाद में कलेक्टर ने बस ऑपरेटर का एग्रीमेंट बंद कर दिया था।
80 हजार लोग रोज करते थे सफर
Tender, जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन से लेकर आउटर तक रोज करीब डेढ़ लाख लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं। इनमें 80 हजार लोग रोज सिटी बसों में
सफर करते थे। बाकी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा समेत अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं। यही नहीं, सिटी बसों का किराया भी बेहद कम था, जिससे मजदूर से गरीब तपके को सफर करने में आसानी होती थी।
Also read : Raipur police : 60 नए बदमाशों की पुलिस ने बनाई लिस्ट, तीन से अधिक अपराध वालों की बन रही कुंडली
सिटी बसों का संचालन बंद होने से अब मजदूर और गरीबों को कई गुना अधिक किराया देकर सफर करना पड़ता है।
पांच साल का होगा एग्रीमेंट
अफसरों के मुताबिक 67 सिटी बसों को संचालित करने के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसकी अंतिम तारीख 23 जून तय की गई थी। ऑपरेटर को 50 लाख का डिपाजिट भी जमा करना निर्धारित किया गया है।
यह पहला मौका है, जब सिटी बसों के संचालन का नगर निगम और ऑपरेटर के बीच में पांच साल का एग्रीमेंट होगा।
वर्जन