You are currently viewing River : उफनती शिवनाथ में गिरी कार से मिली सड़ी लाश,पढ़िए पूरी खबर
River : उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार से मिली सड़ी लाश

River : उफनती शिवनाथ में गिरी कार से मिली सड़ी लाश,पढ़िए पूरी खबर

River :सराहनी कार्य के लिए स्थानीय मछुआरे को 15 अगस्त पर किया जाएगा सम्मानित

River : दुर्ग। उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली। रेस्क्यू टीम ने कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला। यह हादसा दुर्ग के पुलगांव के पुराने पुल का जहाँ शिवनाथ नदी में कार गिर गई थी।

River : रेस्क्यू टीम द्वारा कार के अंदर से एक शव बरामद किया गया है। शव की पहचान रायपुर पचपेड़ी नाका निवासी निशांत भंसाली पिता मनोहर मल जैन (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

River : राजनांदगांव निवासी बालू हंसारी ने बताया कि निशांत के पिता मनोहर लाल का 18 जुलाई को उसके पास फोन आया था।

River : उन्होंने बताया कि निशांत 17 जुलाई की शाम घर से नाराज होकर कहीं चला गया है। इसके बाद रायपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

पुलिस ने जब निशांत का मोबाइल लोकेशन निकाला तो लास्ट लोकेशन शिवनाथ नदी पुलगांव दुर्ग आया।

इसके बाद बालू हंसारी बुधवार को मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही क्रेन की मदद से सीजी 04 एलडब्ल्यू 1177 नंबर की स्विट कार नदी निकली बालू हंसारी ने कहा ये कार निशांत की है। कार के अंदर एक शव मिला जो की बुरी तरह सड़ गया था।

also read : Government hospitals : सरकारी अस्पतालों को नहीं मिल रही सभी दवाएं

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही लग रहा है। निशांत अकेले यहां आया या उसके साथ कोई और था। घटना कैसे घटी। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद हो जाएगा। पुलिस निशांत के परिजनों और उसके दोस्तों से भी इस बारे में पूछताछ करेगी।

शिवनाथ नदी में तीन दिन तक चले इस सर्चिंग अभियान में NDRF और SDRF की टीम ने मिलकर कार्य किया। टीम के लगभग 50 जवानों के साथ इस कार्य में स्थानीय मछुआरों ने काफी मदद किया।

कार को ऊपर लाने के लिए क्रेन से बांधने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम असफल हो जा रही थी।

इसके बाद स्थानीय मछुआरे श्याम कुमार ढीमर और कैलाश ढीमर ने नदी में बिना ऑक्सीजन के डुबकी लगाई और कार को करें से बांधा। उनके इस सराहनी कार्य के लिए उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

नया ब्रिज लोगों से खचाखच भरा था। वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। ट्रैफिक पुलिस की एक टीम दिन भर लोगों को नए ब्रिज से हटाने में लगी रही !

Leave a Reply