You are currently viewing Raipur police : 60 नए बदमाशों की पुलिस ने बनाई लिस्ट, तीन से अधिक अपराध वालों की बन रही कुंडली
Raipur police : 60 नए बदमाशों की पुलिस ने बनाई लिस्ट, तीन से अधिक अपराध वालों की बन रही कुंडली

Raipur police : 60 नए बदमाशों की पुलिस ने बनाई लिस्ट, तीन से अधिक अपराध वालों की बन रही कुंडली

विशेष संवाद्दाता

Raipur police :  चाकूबाजी और मारपीट करने वाले की बन रही नई लिस्ट
Raipur police : नई लिस्ट में बदमाशों का नाम होगा शामिल, खुलेगी हिस्ट्रीशीट

Raipur police :  रायपुर। राजधानी में ताबड़तोड़ चाकूबाजी की वारदात पर शिकंजा कसने पुलिस नए बदमाशों की कुंडली तैयार कर रही है। जो आदतन अपराध करते हैं, ऐसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है। उनकी एक लिस्ट तैयारी की जाएगी। इसके बाद उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।

Raipur police : दरअसल, शहर में मारपीट और चाकूबाजी की अधिकांश घटनाओं में नए लोग अपराध करते मिले हैं। इनमें नशेड़ी से लेकर आदतन अपराध करने वाले तक शामिल है। अब पुलिस ऐसे लोगों की लिस्टेड बदमाश बनाने की तैयारी कर रही है।

3 से अधिक वालों का नाम होगा शामिल

Raipur police : अफसरों के मुताबिक शहर में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ तीन या उससे अधिक वारदात थानों में दर्ज हैं। तीन मामलों में एक भी चाकूबाजी का मामला शामिल होगा, उनका नाम बदमाशों की लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।

थानों पर होगी फोटो

https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Raipur police : अफसरों के मुताबिक नए बदमाशों की लिस्ट बनने के बाद उनके नाम की सूची थानों पर चस्पा की जाएगी। बदमाश के नाम के साथ उसकी फोटो भी लगी रहेगी। यही नहीं, उसकी पुलिस टीम द्वारा निगरानी की जाएगी, ताकि उसे अपराध करने से रोका जा सके और चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

60 अपराधियों का नाम चिन्हित

Raipur police : अफसरों के मुताबिक शहर के 22 थानों से अपराध करने वालों की अब तक की जांच के लिस्ट बनाई गई है, जिसमें 60 ऐसे लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ ३ या उससे अधिक केस थानों में दर्ज हैं। इनके दूसरे जिलों में अपराध का ब्योरा इकठ्ठा किया जा रहा है। डिटेल मिलने के बाद इनकी हिस्ट्रीशीट तैयार की जाएगी।

वर्जन

चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मारपीट और चाकूबाजी करने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है। ऐसे लोगों की लिस्ट थानों पर चस्पा की जाएगी।
सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी, सिटी

also read : Government hospitals : सरकारी अस्पतालों को नहीं मिल रही सभी दवाएं

Leave a Reply