बिहार चुनाव 2025 में अपनी नई पार्टी बनाकर मैदान में उतरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनाव हारने के बाद एक बार फिर ब्लॉगिंग की दुनिया में लौट आए हैं। महुआ सीट से चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप तीसरे स्थान पर रहे, जबकि उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भी पराजय का सामना करना पड़ा।

14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद तेज प्रताप ने 17 नवंबर को नया YouTube चैनल ‘TY VLOG’ शुरू किया है। इस चैनल पर अब तक दो वीडियो अपलोड किए गए हैं और चैनल ने 6 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हासिल कर लिए हैं। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, परन्तु लंबे समय से एक्टिव न रहने के कारण उन्होंने नया चैनल शुरू किया।
पहला वीडियो हुआ वायरल
चैनल पर अपलोड किए गए पहले वीडियो में तेज प्रताप ने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा किया है। उन्होंने दूध की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया है। यह वीडियो 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे साढ़े 3 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं।
दूसरे वीडियो में तेज प्रताप ने कहा है—
“जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है”
उनके वीडियोज पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया—
“इंडिया का पहला यूट्यूबर जो Z सिक्योरिटी में घूमता है।”
सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय
तेज प्रताप सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके वीडियो और रील्स पहले भी वायरल होते रहे हैं। चुनावी व्यस्तता से फुर्सत मिलने के बाद उन्होंने अब फिर से ब्लॉगिंग की शुरुआत की है।
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान ही उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से वाई-प्लस सिक्योरिटी प्रदान की गई थी। तेज प्रताप 2015 में पहली बार महुआ से विधायक बने थे और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं।