बसना
भारत सरकार योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार के तहत शासकीय प्राथमिक शाला बोहारपार में श्रीमती तस्मिता साहू प्रधान पाठक द्वारा अपनी पुत्री कुमारी जागृति साहू के जन्मदिन पर केला समोसा मीठा एवं अन्य खाद्य सामग्री को नेवता भोज के रूप में प्रदान किया गया। मुकजीं सर ने बताया कि कार्यक्रम हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि ग्रामीण जनों द्वारा नेवता भोज का आयोजन कर मनोबल बढाते हैं। बाल देवो भव:। बालक भगवान का रूप होते हैं ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संकुल समनवयक संतलाल मुखर्जी; विशिष्ट अतिथि पी- के- भोई प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बरबसपुर ,सुरेश कुमार साहू ,सहायक शिक्षक तिलक नायक ,ब्रिजलाल साव, सूरज कुंवर, ललित चौहान आदि उपस्थित थे।