sushasan tihar: सीएम विष्णु देव साय बोले-नक्सलियों का डर, अब बीते दिनों की बात…सुशासन की सरकार में हो रहा विकास

sushasan tihar

छत्तीसगढ़ में चल रहे देश के सबसे बड़े नक्सल अभियान जारी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकांउट्स में पोस्ट कर लिखा कि- नक्सलियों का डर, अब बीते दिनों की बात है, सुशासन सरकार में विकास ही, छत्तीसगढ़ की पहचान है.

 

मुख्यमंत्री विष्णु  देव साय ने अपने पोस्ट के साथ ही एक वीडियो भी साझा किया.

Related News

 

इस वीडियो में नक्सलियों की जन अदालत लगी हुई है जिसमें एक ग्रामीण को मुखबिर बता कर नक्सली पकड़ लाते हैं.  इस घटना को पुराना नजारा बताया गया है. फिर नए नजारे के रूप में  बस्तर के गांव-गांव में सुशासन का  तिहार और लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में दिखाया गया है.

देखें वीडियो:

Related News