Surguja Police : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया

Surguja Police :

हिंगोरा सिंह

Surguja Police : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया

Surguja Police : अंबिकापुर !  सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित, ताइक्वांडो क्लब पुलिस लाइन सरगुजा में ब्लैक बेल्ट एग्जाम पूर्व में 14 ,15 जनवरी 2023 को रखा गया था !

जिसमें ए. टी. राजीव बेंगलुरु इंटरनेशनल मास्टर एवं ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव, अनिल द्विवेदी शामिल रहे थे, जिसमे ब्लैक बेल्ट एग्जाम पश्चात ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन मनकुमारी भगत राघव पुरी आश्रम एवं ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन निलेश प्रताप देव को वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अमोलक सिंह ढिल्लों से सौजन्य भेट कर सम्मानित किया गया, इस दौरान ताइक्वांडो क्लब पुलिस लाइन अम्बिकापुर सरगुजा के प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, वंदना जनोरिया, श्वेता प्रधान वेलनेस कोच, सेबा परवीन अम्बिकापुर उपस्थित रहे ।

Related News