Surguja Police : सरगुजा पुलिस ने अंबिकापुर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने हेतु लगाया नो एंट्री का बोर्ड
Surguja Police : अंबिकापुर ! गाँधी चौक से शहर के भीतरी मार्गो में भारी वाहनों के प्रवेश करने सम्बन्धी समस्याओं कों संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा, योगेंश पटेल द्वारा यातायात शाखा प्रभारी कों गाँधी चौक पर भारी वाहन प्रवेश प्रतिबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए थे !
Surguja Police : इसी क्रम में यातायात पुलिस टीम द्वारा गत दिवस गाँधी चौक में भारी वाहनों के प्रवेश कों रोकने भारी वाहन प्रवेश वर्जित बोर्ड लगाया गया हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं।