Surguja Police : नकली सोने का सिक्का दिखाकर डकैती करने के मामले में सरगुजा पुलिस कों मिली बड़ी सफलता, 05 आरोपी गिरफ्तार, आइये देखे VIDEO

Surguja Police :

हिंगोरा सिंह

Surguja Police :  आरोपीगण आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, पूर्व में भी इस तरह के अपराध में जेल जा चुके हैं ।

 

Surguja Police :  अंबिकापुर !  सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं !  प्रार्थी नवल किशोर जायसवाल साकिन वार्ड कं.01 मुंगेली जिला मुंगेली छ.ग. थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना  करीब शाम 06.00 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम डांडगावं उदयपुर में जमीन खरीद बिकी करने के लिए जमीन देखने आया था और डांडगांव बाजार के पास जमीन मालिक प्रार्थी कों जमीन दिखा रहा था कि पीछे से दो अज्ञात लोग मोटर सायकल से आए और मौक़े पर पहले से मौजूद अज्ञात महिला तीनो मिलकर प्रार्थी कों चाकू दिखाकर कुल 306500/- रूपये एवं एक सोने का चेन का रुद्राक्ष माला, मोबाईल, आधार कार्ड, पैनकार्ड को लूट कर भाग गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 179/24 धारा 309, 318, 310(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था दौरान पतातलाश आरोपियों के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल आरोपी पन्ना कुर्रे, गौरी सोनी, विजय जायसवाल, तेरसा राम प्रजापति, विश्वप्रसाद कों पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ में अपना नाम (01)पन्ना कुर्रे आत्मज रामकिशुन कुर्रे उम्र 32 वर्ष सा. पिपरिया सीपथपारा थाना पसान जिला कोरबा (02) गौरी सोनी पति श्याम रतन उम्र 35 वर्ष सा. सिरमिना चौकी कोरबी थाना पसान (03) विजय कुमार पिता छोटेलाल जायसवाल उम्र 39 वर्ष सा. सिरमिना चौकी कोरवी थाना पसान जिला कोरबा (04) तेरसा राम प्रजापति पिता मिजोधिया प्रजापति उम्र 30 वर्ष सा. बोकरामुठा बगरा पंचायत,

Related News

 

Surguja Police :   थाना पेन्द्रा रोड जिला- गौरेला पेंड्रा मारवाही (05) विश्व प्रसाद पिता स्व. मूकचंद उम्र 22 वर्ष सा. सिरमिना बाबुपारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि पूर्व में जमीन कारोबारी कि सम्पर्क हुआ था, जमीन कारोबारी कों सोने जैसा दिखने वाला सिक्का दिखाकर सस्ते दर पर काफी मात्रा में बेचने की बात बताकर झांसे में लेकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी कों उदयपुर डांडगाँव बुलाकर उक्त सोने के नकली सिक्कों कों दिखाकर झांसे में लेकर प्रार्थी कों चाकू दिखाकर कुल 306500/- एवं सोने का चैन सहित अन्य समान की डकैती करना स्वीकार किया गया, आरोपियों द्वारा उपरोक्त डकैती के रकम से प्राप्त रुपये कों आपस में बाट लेना बताया गया, जो आरोपियों के कब्जे से 195500/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग मोटरसायकल बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले के आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं !

मामले में शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनकी पता तलाश की जा रही हैं, जल्द ही प्रकरण के सभी आरोपी गिरफ़्तार कर लिए जायेंगे, प्रकरण में सोने का रुद्राक्ष माला एवं अन्य शेष नगदी रकम सहित घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया जाना शेष हैं।

 

Sarapali : दुर्गापाली उच्चतर विद्यालय में निशुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन

Surguja Police :  सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दिलिप दुबे, सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक सरजू सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अजय शर्मा, सुरेन्द्र बारी, राजकुमार सिंह, जोधन पैकरा, शामिल रहे।

Related News