Sarapali : दुर्गापाली उच्चतर विद्यालय में निशुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन

Sarapali :

Sarapali : दुर्गापाली उच्चतर विद्यालय में निशुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन

Sarapali : सरायपाली  !   शासकीय उच्चतर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी व गोकुल पैथोलॉजी सागरपाली के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य निमंकर पटेल के मार्गदर्शन में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के स्वयं सेवकों का निःशुल्क ब्लड ग्रुप का परीक्षण किया गया।परीक्षण के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शिवप्रसाद पटेल के द्वारा बच्चों को रक्त समूह, आर एच कारक ,रक्त दान के महत्व,रक्त दान कब, कौन कर सकता है, इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई।

Sarapali : गोकुल पैथोलॉजी के संचालक गोकुल पटेल एवं उनके स्टॉफ गोवर्धन पटेल,हेमंत पटेल,महेंद्र साव के निःशुल्क सेवा देने पर विद्यालय के प्राचार्य निमंकर पटेल सहित व्याख्याता गण  पुनितलाल चौधरी,  सीता सिंह,  जयदेव साहू ,राजेश पंडा,श्रीमती एकता शर्मा,  अंगदकुमार अजगर ,रजनी राठिया ने आभार व्यक्त किया है ।

Related News