Surguja latest news : स्कूल मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व रैली, देखिये Video

Surguja latest news स्कूल मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व रैली

Surguja latest news सरगुजा ! छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल मध्यान भोजन रसोईया संयुक्त संघ के बैनर तले पिछले 8 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व रैली की जा रही है।

 

Surguja latest news दरअसल इनकी प्रमुख मांगे है कि 8 फरवरी 2019 को विधानसभा में ₹300 की मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी बढ़ा हुआ मानदेय राशि को एरियर्स बोनस सहित दिया जाए और इन्हें कलेक्टर दर वेतन दिया जाए, निकाले गए को रसोइयों को पुनः वापस लिया जाए और शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्कूल मध्यान भोजन रसोईया संघ के सरगुजा संभाग से आए, रसोईया संघ के द्वारा आज अंबिकापुर के घड़ी चौक में धरना प्रदर्शन किया कर चक्का जाम किया गया।

2023 बजट सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए सिर्फ ₹10 की बढ़ोतरी की जिससे छत्तीसगढ़ रसोईया संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा नाराजगी देखते हुए चक्का जाम किया गया उनका कहना है कि अगर उनकी मासिक मानदेय वेतन में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी तो आगे यह और कठोर कदम उठाते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।

 

बाइट01,,, चिंतामणि दास संभागीय अध्यक्ष रसोईया संघ सरगुजा संभाग

बाइट02,,, संगीता रसोईया

बाइट03 ,,,, संजीत पांडे नायब तहसीलदार अंबिकापुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU