Corona breaking : कोरोना से पहली मौत से बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, देखिये Video

Corona breaking कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार

Corona breaking बिलासपुर !  बिलासपुर में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसार दिया है। 43 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत हो गयी है। महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। करीब 6 महीने बाद कोरोना से हुई पहली मौत से बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

https://jandhara24.com/news/147383/latest-crime-news-cg-a-speeding-car-ran-over-a-child-playing-outside-the-house-the-driver-fled-after-death/

Corona breaking दरअसल, श्री राम टावर निवासी 43 वर्षीय महिला की 2 सप्ताह से सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित थी। इसके लिए दवाई ले रही थी। बताया जा रहा है 16 मार्च को महिला को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों को शक होने पर महिला का rt-pcr कराया गया, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। इलाज के दौरान निजी अस्पताल में 18 मार्च को महिला की मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। इधर महिला का बेटा भी कोरोना संक्रमित है, जिसे आइसोलेट किया गया है।

Bilaspur latest news : शाखा से स्वयंसेवकों में आता है उच्च संस्कार- नारायण नामदेव

Corona breaking बिलासपुर में एक लंबे अंतराल के बाद कोरोना से मौत की पुष्टि सीएमएचओ ने भी की है।सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाएगी। उन्होंने शहरवासियों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की है, उन्होंने दावा किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच की जा रही है,जबकि सच्चाई इससे अलग है। जिले में कोविड-19 की जांच लगभग बंद हो चुकी है।

संदिग्धों का भी टेस्ट नहीं किया जा रहा। संभव है कि दर्जनों पॉजिटिव खुलेआम घूम रहे हैं। देश में भी एक ही दिन में 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है।

बाइट: अनिल श्रीवास्तव( सीएमएचओ बिलासपुर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU