Surajpur Latest News भ्रष्टाचार में लिप्त है सुरजपुर-जिला शिक्षा अधिकारी

Surajpur Latest News

Surajpur Latest News नियमों को ताक में रख कर किया जा रहा कार्य

Surajpur Latest News
Surajpur Latest News भ्रष्टाचार में लिप्त है सुरजपुर-जिला शिक्षा अधिकारी

Surajpur Latest News सुरजपुर। गजब का खेल चल रहा है सुरजपुर में, सभी चर्चा कर रहे है की सुरजपुर जिला के शिक्षा विभाग का एक लिपिक 15 हजार रुपये नगद राशि के साथ रंगे हाथ धरा गया है। जबकि बड़े मक्ष्ली बच कर निकल गए है। उक्त बातें राष्ट्रीय जन सभा पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-

Surajpur Latest News साहू ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते कोरोना वर्ष में स्कूलों में वितरण होने वाले सूखा राशन को समूहों से छीन कर रायपुर के एक वेंडर को दिया गया था जो बेहद घटियां किस्म के खाद सामग्री की सप्लाई करवाई थी जिसको लेकर भाजपा ने प्रेस वार्ता कर हल्लाबोला था मीडिया की सुर्खियां बटोरी थी !

जिसके बाद भाजपा नेता, नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक ने भी विधान सभा मे मामले को उछाला था सरकार से कार्यवाही की मांग की गई थीं किन्तु कब तक कार्यवाही नही हुई है। जांच कहा पहुँचा है उसका भी पता नही है।

Surajpur Latest News शिक्षा विभाग द्वारा लाखों करोड़ों रुपये की खरीदी बगैर भंडार क्रय नियम के पालन किये किया गया है। राजपा जिला अध्यक्ष  साहू ने आगे बताया कि प्रेमनगर के एक प्राथमिक शाला स्कूल के कक्षा 7 वी में पढ़ने वाला छात्र शौचालय में ताला लगे रहने के कारण शौच करने स्कूल परिसर से भी दूर खेत मे गया !

जहां कुंआ में डूब कर मौत हो गई जिम्मेदार बीईओ पर कोई कार्यवाही नही की गई बल्कि जिम्मेदार शिक्षको का एक दफा असिंचित वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया है गया है।

शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले बच्चों के परिजनों को बच्चों को स्कूल भेजने से डर लगने लगा है। ऐसे घटना इससे पूर्व भी हो चुका है रामानुजनगर विकास खण्ड में जिसके जिम्मेदार शिक्षक पर कार्यवाही की बजाए अटैच करके मामले को रफा दफा कर दिया गया है।

Surajpur Latest News
Surajpur Latest News भ्रष्टाचार में लिप्त है सुरजपुर-जिला शिक्षा अधिकारी

Chhattisgarh newspaper पत्रकारिता के माध्यम से निर्भीक, निडर होकर लोगों तक पहुँचाए सच्चाई – न्यायाधीश
Surajpur Latest News इससे भी मन नही भरा है तो अब हड़ताल के बीच मे रिश्वत खोरी करके स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती कर दी गई है। दरअसल आधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले समस्त विभाग के कर्मचारी हड़ताल में तब जिला शिक्षा अधिकारी अपने साथियों के साथ शिक्षकों की भर्ती की जा रही थी आम जन आवेदन से वंचित था।

दावा आपत्ति करने कार्यालय आने और भी कर्मचारी मौजूद नही थे इसके बाद भी भर्ती कर लेना और जिले के क्लेक्टर द्वारा अनुमोदन भी कर देना बेहद निराशाजनक है।

इस सम्बद्ध में राष्ट्रीय जनसभा पार्टी जिले के क्लेक्टर, सम्भाग के कमिश्नर, सीएम से शिकायत कर भर्ती निरस्त और भ्रष्ट जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU