रमेश गुप्ता
Bhilai Latest News Today पार्षद के नेतृत्व में आंदोलन की शुरूआत
Bhilai Latest News Today भिलाई । नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर आज से नंदिनी रोड के व्यापारियों एवं आसपास के रहवासियों ने पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में आंदोलन की शुरूआत की। इस दौरान नंदिनी रोड के व्यापारी, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें सहभागिता देते हुए शराब दुकान को जल्द से जल्द हटाने की मांग की।
Bhilai Latest News Today सभी उपस्थित लोगों ने प्रण लिया कि जब तक यहां से शराब दुकान नहीं हट जाती तब तक हम यहां आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान मौके पर उपस्थित महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि इस शराब दुकान की वजह से हमारे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं, घर की स्थिति नरक जैसी हो गई है। शराब दुकान हटाने को लेकर आज यहां पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई।
Surajpur Latest News भ्रष्टाचार में लिप्त है सुरजपुर-जिला शिक्षा अधिकारी
Bhilai Latest News Today नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर आंदोलन आज शुरू हुआ। पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि नंदिनी रोड की इन शराब दुकानों की वजह से यहां के व्यापारियों का व्यापार तो प्रभावित हुआ ही है, आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
सबसे बदतर स्थिति तो उन घरों की है जहां छोटे- छोटे बच्चे भी अब इस दुकान की वजह से शराब पीने लगे हैं और रोज अपने घर में मारपीट करते हैं।

Bhilai Latest News Today मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर हमने 1 सितंबर को जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान हटाने की मांग की थी। जिसके एक सप्ताह बीत जाने के बाद दो दिन पूर्व हमने छावनी थाना में ज्ञापन सौंपा और आज से अपने आंदोलन की शुरूआत की जो शराब दुकान के हटने तक जारी रहेगी।
Bhilai Latest News Today घर का दुख बताते छलके बुजुर्ग के आंसू
Bhilai Latest News Today आंदोलन में शामिल स्थानीय निवासी बुजुर्ग प्रभा अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि पहले घर के बड़े शराब पीते थे और घर में हल्ला और मारपीट करते थे और अब घर के छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं।
Bhilai Latest News Today हमको हमारे इन बच्चों से उम्मीद थी कि ये बच्चे बड़े होकर हमारा सहारा बनेंगे लेकिन आज हमें ही इन बच्चों को नशे की हालत में बाहर से घर लेकर आना पड़ता है। इस शराब दुकान की वजह से हमारी जिंदगी नरक हो गई है।