Public problem resolution camp : जन समस्या निवारण शिविर का जायजा लेने बस्तर संभाग के अधीक्षण अभियंता पहुचे बचेली

Public problem resolution camp :

दुर्जन सिंह

Public problem resolution camp :  16 आवेदनो का किया गया त्वरित निराकरण

 

Public problem resolution camp :  बचेली-   नगर वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं मांगों व अन्य को लेकर के आवेदन दे रहे हैं। नगर पालिका बड़े बचेली में चल रहे जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के सातवे दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर से आये बस्तर संभाग के अधीक्षण अभियंता एन एन उपाध्याय इस शिविर मे उपस्थित होकर शिविर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही प्राप्त आवेदनों जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

 

Related News

पालिका सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव ने बताया कि कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 46 आवेदन विभिन्न मांगों के हैं तथा दो शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में से 16 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। साथ ही पालिका को 9600 रूपये विभिन्न करो की राशि प्राप्त हुई।

गौर तलब है कि राज्य शासन के निर्देश पर नगर निकायों में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है। उसी के तहत बचेली नगर पालिका के 18 वार्डों के निवासियों के लिए राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, साफ सफाई, पेंशन, भवन अनुज्ञा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सड़क,नाली पुलिया निर्माण, आयुष्मान कार्ड अन्य कार्यों का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाएगा।

PTI leader : आतंकवाद विरोधी अदालत एटीसी ने पीटीआई नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Public problem resolution camp : शिविर के दौरान पालिका अध्यक्ष पूजा साव, सीएमओ पीटीएम कृष्णा राव, अभियंता गौरव साव, सहित उपाध्यक्ष पार्षद, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी रही ।

Related News