Public problem resolution camp : 27 से 10 अगस्त तक सभी 15 वार्डो में होगा आयोजन
Related News
Public problem resolution camp : सरायपाली :- नगर पालिका परिषद सरायपाली द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रस्तावित है जिसके तारतम्य में नगर पालिका परिषद सरायपाली द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नगर पालिका सरायपाली के तथा अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहेगें। उक्त शिविर में नागरिकों के मूलभूत समस्याओ के निराकरण संबंधित आवेदनों के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित आवेदन स्वीकार किये जायेगें।
अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों को भी स्वीकार कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किया जायेगा । नपाध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल ने सभी नगरवासियों से अपील करते हुवे कहा है कि वे निम्न तिथिवार शिविर में पहुंचकर अपने समस्या निवारण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
Public problem resolution camp : विवरण निम्नानुसार है :-दिनांक 30 जुलाई को वार्ड क्र.3 में दूर्गामण्डप में , 31 जुलाई को वार्ड क्र.4 व 5 को प्राथमिक शाला भवन , 1 अगस्त को वार्ड क्रमांक 6 अग्रवाल धर्मशाला , 02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 7 हाट बाजार में , 3 अगस्त को वार्ड क्रमांक 8 झिलमिला स्कूल , 5अगस्त को वार्ड क्रमांक 9आंगनबाड़ी भवन , 6 अगस्त को वार्ड क्रमांक 10 व 11 को पुरानी मंडी , 7 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12 सांस्कृतिक भवन में , 8 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13 व14 बस्ती सरायपाली स्कूल तथा 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 15 रंगमंच में जान समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है ।
Surguja Police : हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 08 आरोपी गिरफ़्तार
नपाध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल ने बताया कि इस शिविर में पेयजल, सफाई, विद्युत, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, सुख्खद सहारा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, आयुष्मान कार्डएवं भूमि से संबंधित आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस शिविर में संबंधित अधिकारी व पार्षद भी उपस्थित रहेंगे ।