Summit : स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने अनुसंधान एवं विकास पर शिखर सम्मेलन

Summit :

Summit : फिक्की का अनुसंधान एवं विकास पर शिखर सम्मेलन राजधानी में गुरुवार से

Summit : नयी दिल्ली !   फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) देश में अनुसंधान एवं विकास (आर एण्ड डी) तथा नवाचार को प्रोत्साहन देने से जुड़े मुद्दों पर उच्चस्तरीय चर्चा के लिए गुरुवार से राजधानी में दो दिन का सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।
फिक्की ने एक समिति का गठन किया है, जो उन शोध कार्यों का मूल्यांकन करेगी, जिस पर उद्योग जगत द्वारा संभावित व्यावसायीकरण के लिये विचार किया जा सकता है।


आयोजकों की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम को सरकारी और निजी क्षेत्र के संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ यह दो दिवसीय कार्यक्रम उद्योग, अकादमिक संस्थानों और सरकार के विचारकों को एक साथ लाकर अनुसंधान और विकास और नवाचार में सहयोग के मार्गों को खोजेगा। शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण सत्रों के माध्यम से अनुसंधान के व्यावसायीकरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्लस्टर द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने और वित्त पोषण के लिये वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी।”


विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में टीसीएस, रिलायंस, अदाणी आदि के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उद्योग के दृष्टिकोण साझा करेंगे। इस दौरान विभिन्न अनुसंधान एवं विकास संस्थान और विश्वविद्यालय अपने शोध कार्य का प्रदर्शन करेंगे, जो व्यावसायीकरण के लिये उपलब्ध हैं।

Related News

Mahasamund collector : करणी कृपा पावर प्लांट के दुर्घटना क्षेत्र को किया गया सील, प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस


Summit :  फिक्की को उम्मीद है कि यह सम्मेलन देश में मजबूत अनुसंधान एवं विकास के बुनियादी ढांचे के विस्तार और साझेदारियों प्रोत्साहित करने तथा निर्णयों के क्रियान्वन में तेजी के मार्ग को प्रशस्त करने के विषय में संवाद का एक प्रभावी मंच साबित होगा।

Related News