Sukma Latest News : एंबुलेंस नहीं आने के कारण तीन किमी खाट में गर्भवती महिला को लाये ग्रामीण
Sukma Latest News : सुकमा ! छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में लगातार बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुकमा जिले के एक गांव में सड़क नही होने के कारण वहाँ एंबुलेंस नहीं पहुँच पाया तो ग्रामीण गर्भवती महिला को खाट में तीन किलोमीटर लेकर एंबुलेंस तक पहुँचे।
सुकमा जिले में अंदरूनी इलाको में ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सुकमा में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हैं। ऐसी स्थिति में एंबुलेंस गांव में नही पहुँच पाया तो परिजनों और ग्रमीणों ने एराबोर इलाके के लेंड्रा गांव में गर्भवती महिला को खाट पर लेटाकर तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।
वहीं गर्भवती महिला को कोंटा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ गर्भवती महिला का इलाज चल रहा है।
Sukma Latest News : सुकमा जिले के अंदरूनी इलाको में आज भी नक्सल दहशत के कारण गांव में मूलभूत सुविधा नही पहुँच पाई है। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को और अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लगातर बारिश से अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में नदी नाले उफन पर होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में अब तक 541.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
वहीं ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पक्की सड़क नहीं होने के कारण इसका दंश झेल रहे हैं ग्रामीणों ने कई बार सड़क को लेकर मांग की है।