जशपुर पुलिस ने धर दबोचा
जशपुर। जिले की पुलिस ने एक ऐसे अजीबोगरीब चोर को गिरफ्तार किया गया जो लोगों के घर के बाहर पड़े महिलाओं की साड़ी, पेटीकोट आदि वस्त्रों को बीते 4 साल से चोरी करके उसे पहनकर खूब नाचता था। दरअसल यह चोरी का आरोपी जशपुर पुलिस की गिरफ्त में चंद घंटों में ही तब आ गया जब कृषि विस्तार अधिकारी के घर इसने ताला तोड़कर 7 पीस नई साड़ी की चोरी किया। जिसके बाद इमिल तिर्की जो थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम चिटकवाईन का है उसे जशपुर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी के विरूद्ध थाना नारायणपुर में भा.न्या.संहिता की धारा 331(4), 305(ए) भा.न्या.संहिता का अपराध दर्ज पंजीबद्ध कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।
पूरा मामला यह है कि प्रार्थी नारायणपुर के रानीकोंबो निवासी सलिल कुजूर निवासी ने 18 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है। 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी के स्वास्थ्य खराब होने पर ईलाज के लिए बाहर लेकर गया था, जब वापस अपने क्वार्टर में आकर देखा कि इसके क्वार्टर में दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था और अन्दर जाकर देखा कि अलमारी में रखा 7 नग साड़ी को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से पता चला कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी ग्राम चिटकवाईन का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है, इस सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में उसके द्वारा उक्त घटना दिनांक को प्रार्थी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 7 नग साड़ी की चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 7 नग साड़ी को जप्त किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बीते 4 साल से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े जैसे-साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज आदि की चोरी कर उसे पहनकर खूब नाचता है। वह विगत 4 वर्ष से महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है पर इसके विरूद्ध किसी प्रकार का पूर्व में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है। प्रकरण में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्र.आर. अनानियुस टोप्पो, न.सै. विरेन्द्र भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।