US Federal Reserve : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद धरातल पर शेयर बाजार

US Federal Reserve :

US Federal Reserve :  रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद धरातल पर शेयर बाजार

US Federal Reserve :  मुंबई !  अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती शुरू करने के होने वाले निर्णय से पहले स्थानीय स्तर पर निवेशकों की सतर्कता के बीच आज दोपहर तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार बाद में ऊंचे भाव पर आईटी, टेक, हेल्थकेयर और तेल एवं गैस समेत अठारह समूहों में हुई मुनाफावसूली के दबाव में गिरकर बंद हुआ।


बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.43 अंक की गिरावट लेकर 83 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 82,948.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41.00 अंक उतरकर 25,377.55 अंक रह गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत लुढ़ककर 48,857.07 अंक और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत टूटकर 56,915.93 अंक रहा।


इस दौरान बीएसई में कुल 4070 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2455 में बिकवाली जबकि 1520 में लिवाली हुई वहीं 95 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियां लाल जबकि 17 हरे निशान पर रही।

Related News


बीएसई में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं की 1.00 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 18 समूहों में मुनाफावसूली हुई। इससे आईटी 3.00, टेक 2.43, कमोडिटीज 0.66, सीडी 0.44, ऊर्जा 0.90, एफएमसीजी 0.18, हेल्थकेयर 1.23, इंडस्ट्रियल्स 0.36, दूरसंचार 0.72, यूटिलिटीज 0.06, ऑटो 0.48, कैपिटल गुड्स 0.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.88, धातु 0.77, तेल एवं गैस 1.12, पावर 0.38, रियल्टी 0.22 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.50 प्रतिशत उतर गए।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.61 और जर्मनी का डैक्स 0.06 प्रतिशत गिर गया वहीं जापान का निक्केई 0.49, हांगकांग का हैंगसेंग 1.37 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.49 प्रतिशत मजबूत रहा।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 43 अंक फिसलकर 83,037.13 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से दोपहर तक 83,326.38 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, कारोबार के अंतिम चरण में हुई मुनाफावसूली से यह 82,700.63 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 83,079.66 अंक के मुकाबले 0.16 प्रतिशत गिरकर 82,948.23 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी 16 अंक कमजोर होकर 25,402.40 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,482.20 अंक के उच्चतम जबकि 25,285.55 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,418.55 अंक की तुलना में 0.16 प्रतिशत उतरकर 25,377.55 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों ने नुकसान उठाया उनमें टीसीएस 3.49, एचसीएल टेक 3.15, इंफ़ोसिस 3.09, टेक महिंद्रा 2.79, सन फार्मा 1.79, टाटा स्टील 1.44, टाटा मोटर्स 1.29, टाइटन 1.24, एशियन पेंट 1.16, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.85, पावरग्रिड 0.73, रिलायंस 0.62, एनटीपीसी 0.58, मारुति 0.58, भारती एयरटेल 0.53, अल्ट्रासिमको 0.48, कोटक बैंक 0.37, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.19 और आईटीसी 0.08 प्रतिशत शामिल रही।

Charama Police : चारामा पुलिस ने कोटवार सदन में किया जागरूकता अभियान, महिला बच्चों व घरेलू हिंसा के संबंध में दी गयी जानकारी

US Federal Reserve : वहीं, बजाज फाइनेंस 3.65, बजाज फिनसर्व 2.11, नेस्ले इंडिया 1.61, आईसीआईसीआई बैंक 1.55, एचडीएफसी बैंक 1.54, एसबीआई 1.19, एलटी 0.99, इंडसइंड बैंक 0.83, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.64, एक्सिस बैंक 0.57 और अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.13 प्रतिशत लाभ में रहे।

Related News