राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ: स्टूडेंट्स ने दिखाया खेलों में जलवा

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक ए.डी. दीवान ने बताया कि आज नॉकआउट राउंड में सभी 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विजेता और उपविजेताओं को कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। अंडर 17 बालिका वर्ग में रायपुर की सानवी क्षत्री ने दुर्ग को हराया। अंडर 19 बालिका वर्ग में दुर्ग की भाव्या सिंह ने बस्तर को पराजित किया। अंडर 17 बालक वर्ग में रायपुर के अर्थव शर्मा ने श्रेयांश पाठक को हराया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्गों में 17 और 19 वर्ष आयु समूह के मैच रोमांचक रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने सरगुजा को हराया। 17 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा विजेता रही।

19 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर विजेता रहा। 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने बिलासपुर को मात दी।


फुटबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता में आज सरगुजा और दुर्ग के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा, जबकि एक अन्य मुकाबले में बस्तर ने दुर्ग को 7 गोल से पराजित किया। समाचार लिखे जाने तक बिलासपुर ने सरगुजा पर एक गोल की बढ़त बना रखी थी।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी सुबह और शाम खिलाड़ियों के भोजन, स्वास्थ्य एवं आवास व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *