:राघवेंद्र पांडेय:
रायपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का अभियान तेज़ हो चुका है। सरकार अब तक किसानों से 450 करोड़ 87 लाख 98 हजार रुपए का धान खरीद चुकी है। खरीदी के साथ–साथ भुगतान की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। MARKFED ने 214.18 करोड़ रुपए अपेक्स बैंक को जारी कर दिए हैं, जिससे किसानों को समय पर राशि मिल सके।

धान खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सख्त है। सभी उपार्जन केंद्रों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं राज्य और जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। हड़ताल के बावजूद केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गईं, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

किसानों ने बताया कि ‘टोकन तुंहर ऐप’ से ऑनलाइन टोकन की सुविधा मिलने से प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। इससे खरीदी केंद्रों में भीड़ कम हो रही है और बिक्री में सुगमता आ रही है।
खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए अब तक 26.50 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत धान का कुल रकबा 29.27 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि खरीदी सुचारू रूप से चले और हर किसान को समय पर भुगतान मिले।
राजधानी के पास स्थित बोरियाकला धान खरीदी केंद्र में पिछले चार दिनों में 294 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। किसानों ने बताया कि केंद्र पास होने के कारण सुविधा रहती है और व्यवस्थाएं भी संतोषजनक हैं। किसानों ने इस दौरान सरकार से धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 3300 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग भी दोहराई।