Special operation जाति प्रमाण-पत्र बनाने चलाया जायेगा विशेष अभियान

Special operation

special operation जाति प्रमाण-पत्र बनाने चलाया जायेगा विशेष अभियान

special operation कांकेर। जिले में निवासरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों एवं छूटे हुए लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें ऐसे हितग्राही जिनका जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उनका ग्रामसभा में अनुमोदन लिया जायेगा।

special operation सुराजी अभियान के नाम से संचालित इस विशेष अभियान में जाति प्रमाण पत्र केेे अलावा छूटे हुए व्यक्तियां का राशन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरण भी बनाये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में एक साल के भीतर अक्टूबर 2021 से सितम्बर 2022 तक 37 हजार 54 जाति प्रमाण पत्र ऑनलाईन जारी किये गये हैं, इनमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 27 हजार 553 हितग्राहियों का तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 09 हजार 501 हितग्राहियों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

special operation कांकेर अनुविभाग अंतर्गत एक वर्ष में 12 हजार 64 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये हैं, इनमें अनुसूचित जनजाति के 07 हजार 356, अनुसूचित जाति के 287 और अन्य पिछड़ा वर्ग 03 हजार 403 हितग्राहियो के जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस माह 1018 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये हैं।

special operation हैण्डपंप एवं नल-जल योजना की मरम्मत हेतु अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बिगड़े हैण्डपंपों एवं नल-जल योजना में पाईप सहित अन्य टूट-फूट की मरम्मत के लिए अभियान चलाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। ग्राम पंचायतों में प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले ग्रामीण सचिवालय का भी नियमित रूप से आयोजन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU