Baramkela Mahavidyalaya- रासेयो इकाई बरमकेला महाविद्यालय के विशेष शिविर का समापन

सारंगढ़। डॉ. शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला की रासेयो इकाई की सप्त दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 20.11.2024 से 26.11.2024 तक ग्राम पंचायत संडा में संपन्न हुई। जिसमें 50 शिविरार्थियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रत्येक दिवस प्रभात फेरी और स्लोगन लेखन के माध्यम से जनजागरूकता, स्वच्छता संदेश और ग्रामीण जन को जोडऩे का प्रयास किया गया। प्रत्येक दिवस प्रयोजना कार्य (स्वच्छता, वृक्षारोपण,कूडादान निर्माण, रंगन) विभिन्न विषयों को लेकर बौद्धिक परिचर्चा तथा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अजय जवाहर नायक (जिला प.सदस्य), मनोहर पटेल(मंडल अध्यक्ष भाजपा बरमकेला), डॉ एस एल सोनवाने (प्राचार्य बरमकेला महाविद्यालय), राजकिशोर पटेल (मंडल महामंत्री भाजपा बरमकेला) सूरज मिरी (सरपंच ग्राम पंचायत संडा) श्री आशीष चौहान, जयकिशन पटेल (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा बरमकेला) राजकिशोर पाणिग्रही (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सरिया) अशोक अग्रवालगोकुल विश्वकर्मा, मधुसूदन श्रीवास (जिला मीडिया प्रभारी), महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सरिया महाविद्यालय से श्रीमती प्रमिला पटेल (सहायक अध्यापक हिंदी) सह अन्य सहायक अध्यापक गण एवं ग्रामीणजन की उपस्थिति रही।
अजय जवाहर नायक द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से ऊर्जा भरते हुए शिविर के समस्त शिविरार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की बात कही। आगे बताया कि विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन कितना महत्वपूर्ण है।। सही क्रियाकलाप,कड़ी मेहनत का पालन करके विद्यार्थी अपने उच्च से उच्च लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।। रासेयो के हृस्स् के आदर्श वाक्य को समझाते हुए समाज के कल्याण में विकास को व्यक्तिगत न होकर सामूहिक बताया और आपसी सामंजस्य एवं भाईचारा से कल्याण की बात कही। रासेयो समापन समारोह के परंपरा अनुसार अतिथियों द्वारा विजय मसाल जलाकर शिविर की समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन धनंजय बरेठ (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो बरमकेला) के द्वारा किया गया। अजय श्रीवास (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) , रतन कुमार सिदार (सहायिका) सहित भूतपूर्व छात्रों की शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News