Soldier shoots: कुसमुंडा-खदान में जवान ने एके-47 से खुद को मारी गोली

कुसमुंडा-खदान में जवान ने एके-47 से खुद को मारी गोली

कोरबा में सर्विस राइफल से की फायरिंग, मरने से पहले फोन पर की थी बात

कोरबा। जिले में एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में ड्यूटी पर तैनात त्रिपुरा राइफल्स (टीएसआर) के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात शुक्रवार रात लगभग 11 बजे की है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। त्रिपुरा राइफल्स के जवान का नाम आज़ाद सिंह है। सर्विस राइफल (एके-47) से खुद पर फायरिंग की है। मौके पर खून ही खून बिखरा मिला।

एसईसीएल और त्रिपुरा राइफल्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे
वारदात के बाद खदान में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जानकारी मिलते ही एसईसीएल और त्रिपुरा राइफल्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर सूचना कुसमुंडा थाने को दी गई। वहीं पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://aajkijandhara.com/pulled-the-dancer-the-head-constable-in-the-orchestra-pulled-the-dancer-by-the-hand/

फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची
कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची है। खदान में इस तरह की यह पहली घटना है।

Related News

मरने से पहले फोन पर की थी बात
पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक मोबाइल मिला है। वहीं हेडफोन भी गले के पास रखा हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत से पहले उसने किसी से फोन पर बातचीत की है। इसके बाद उसने यह कदम उठाया है।

पारिवारिक विवाद से जवान तनाव में था
एसईसीएल के पीआरओ डॉ. सनीश चन्द्र ने बताया कि टीएसआर आज़ाद सिंह शुक्रवार की रात सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। जवान ने खुद को कोल स्टाफ नंबर 29 के पास अपनी सर्विस राइफल से गोली मारी है। उनके साथियों ने जानकारी दी है कि पारिवारिक विवाद से जवान तनाव में था।

Related News