( Social Welfare Department) देवपुर जनसमस्या निवारण शिविर में 50 आवेदनों का मौके पर निबटारा

( Social Welfare Department)

( Social Welfare Department) समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 जरूरतमंदों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

( Social Welfare Department)

( Social Welfare Department) धमतरी !   जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देवपुर में किया गया, जहां कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 118 मांग और 01 शिकायत शामिल हैं। इनमें से 50 का मौके पर निबटारा किया गया। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार आज ग्राम देवपुर में शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए तथा उनका निराकरण किया गया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

इसके अलावा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 लोगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

( Social Welfare Department) शिविर में मौके पर ही प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। सर्वाधिक 64 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से 33 का मौके पर निराकरण किया गया। विद्युत विभाग को 19, समाज कल्याण को 12, राजस्व विभाग को 07 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश का निबटारा किया गया। इसी तरह इसी तरह समाज कल्याण विभाग की ओर से हितग्राही दिलीप साहू को व्हील चेयर निःशुल्क प्रदान की गई।

Raipur Breaking कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा सवाल

इसी तरह 10 बुजुर्गों को मुख्य अतिथि कविता बाबर और अन्य मंचस्थ अतिथियों के द्वारा छड़ी वितरित की गई, इसमें सर्वश्री जीवराखन निषाद, मैकूराम, सुखराम साहू, रमौतिन बाई, जानकी साहू, रामस्वरूप, खम्हनसिंह कंवर, रामकुमार कंवर, राम साहू और रामू ध्रुव सम्मिलित हैं।

( Social Welfare Department)  इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 82 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई और 16 ग्रामीणों की शुगर और 35 का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। साथ ही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में 55 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियां निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, स्थानीय सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU