Raipur Breaking कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा सवाल

Raipur Breaking

Raipur Breaking  11 लाख गरीब परिवार पीएम आवास से वंछित है, कांग्रेस नेतृत्व जवाब दे : अरुण साव

 

Raipur Breaking  रायपुर ! राहुल गांधी के छतीसगढ़ आगमन पर साव ने कहा – राहुल गांधी चुनाव के समय आये थे छत्तीसगढ़ की जनता से वादे किये थे, अब फिर रायपुर आये है, जनता जानना चाहती हैं उन वादों का हिसाब लेकर आये हैं कि नही?

कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व राजधानी में है, जनता जवाब चाहती है, नक्सली घटना ही रही हैं, हमनें विधायक भीमा मंडावी को खोया, 4 प्रमुख पदाधिकारी को खोया, यहां टारगेट किलिंग हो रही है, इनका दोषी कौन हैं? कांग्रेस जवाब दे।

Raipur Breaking  11 लाख गरीब परिवार पीएम आवास से वंछित है, कांग्रेस नेतृत्व जवाब दे।
प्रधानमंत्री की योजना हैं इसलिए भूपेश बघेल ने राज्यांश नही दिया !
राज्यांश न देने के कारण टीएस सिंहदेव ने विभाग छोड़ा !

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना को छत्तीसगढ़ अंतिम पायदान पर हैं। नल से जल मिलने में देरी क्यो हुई? कब जल मिलेगा?

कांग्रेस ने वादा किया था बेरोजगार को 2500 देंगे। सरकार ने देरी से अभी जाकर घोषणा किये हैं, इतने साल का पैसा कब मिलेगा?

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूछा सवाल

Raipur Breaking   सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी, पंचायत के सचिव सब जानना चाहते हैं, जो उनसे वादा किया था वो कब पूरा होगा? गंगाजल हाथ मे लेकर कसम खाए थे शराबबंदी कब होगी?

शराब के माध्यम से खजाने की लूट हो रही वो कब बन्द होगा?
नशे का कारोबार कब बन्द होगा? धर्मांतरण का खुला खेल कब खत्म होगा?
यहां की संस्कृति को चौपट करने का काम कब बन्द होगा? उन्होंने कहा -इन सब सवालों का कांग्रेस के अध्यक्ष जवाब दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU