(National Association of Poets) कांकेर में होगा राष्ट्रीय कवि संगम का संभाग स्तरीय अधिवेशन

(National Association of Poets)

(National Association of Poets) कांकेर में होगा राष्ट्रीय कवि संगम का संभाग स्तरीय अधिवेशन

(National Association of Poets) चारामा ! अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में जिला इकाई कांकेर में बस्तर की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिदृश्यों को जीवंत करने बस्तर संभाग के समस्त जिला इकाइयों के साहित्यकारों का प्रथम संभागीय अधिवेशन माँ काँकेश्वरी की पावन धरा काँकेर में 25 फरवरी शनिवार को सुंदरम होटल के सभागार में आयोजित होगा।

(National Association of Poets)  कार्यक्रम का प्रथम सत्र मोहन मंडावी लोक सभा क्ष्रेत्र काँकेर के मुख्य आतिथ्य में माँ शारदे की वंदना व राज्यगीत गायन से प्रारंभ होगा, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन के साथ ही बस्तर के साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन और विशेष सम्मान के रूप में बस्तर गौरव काष्ठ कलाकार अजय मण्डावी को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री प्रदान किये जाने की घोषणा पश्चात बस्तर संभाग के समस्त कवियों द्वारा बस्तर रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

द्वितीय सत्र में सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत व बस्तर संभाग के वरिष्ठ साहित्यकार व कविगण सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश अग्रवाल , अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम छ. ग. प्रान्त करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत मटियारा ,पूर्व अध्यक्ष मत्स्य कल्याण बोर्ड छ.ग., महेश शर्मा जी राष्ट्रीय सह महामंत्री राष्ट्रीय कवि संगम, कमल शर्मा जी, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम छ. ग., भरत गंगादित्य प्रांतीय मंत्री राष्ट्रीय कवि संगम छ.ग., बहादुर लाल तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार काँकेर, डॉ राजाराम त्रिपाठी संरक्षक बस्तर संभाग, अवधेश अवस्थी वरिष्ठ साहित्यकार दंतेवाड़ा, डॉ गीता शर्मा जी ज्योतिषाचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार काँकेर सम्मिलित होंगे।

(National Association of Poets)  25 फरवरी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोग प्रदान करने काँकेर जिले के साहित्यकार व कवि डॉ दिनेश मिश्रा, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, गणेश यदु, राजेश शुक्ला, नलिनीप्रभा वाजपेयी, अभिषेक मानिकपुरी, शिव सिंह भदौरिया, एन आर साव, डॉ एस आर बंजारे, सेवक निषाद, संतोष श्रीवास्तव ‘सम’, रोहित सिन्हा,डॉ. कमल कांत हतगीयाँ, रिजेंद्र गंजीर, मिथलेश कर शर्मा, अशोक यादव, अखिलेश अरकरा, जनक सिन्हा, तरुण देवदास, देवेंद्र पटेल, राधेश्याम ध्रुव, गरिमा पोयाम, मंजू कोशरिया, ममता राजपूत, राखी कोर्राम, रानी शर्मा, मंजू शर्मा, अनिल मौर्य, किरण जैन, एस कोठारी, नन्दकिशोर जुर्री चंद्रहास पटेल, चंद्रहास सिन्हा एवं प्रबुद्ध श्रोतागण उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी मिथिलेश कर शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई कांकेर ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU