(Charama News Today) कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

(Charama News Today)

(Charama News Today) कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

(Charama News Today) चारामा ! शास उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरी में कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दिया गया। विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य बी आर जुर्री ,विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत के सदस्य नवली मीना मंडावी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमेंद्र बंटी ठाकुर,जनपद सदस्य दिनेश्वरी दर्रो, सरपंच पुरी राधादेवी ठाकुर,दिनेश सिन्हा समस्त शिक्षको की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ की गई।

(Charama News Today) कक्षा 09वीं , 10 वीं एवं 11 वीं के छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि हेमेंद्र ठाकुर द्वारा सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी बच्चे अपने अपने लक्ष्य को निर्धारित करे और कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करे, आपको जरूर सफलता मिलेगी।

मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव द्वारा सभी बच्चों को परीक्षा तक मोबाईल से दूर रहने को कहा एवं सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और तनाव मे रहकर पढ़ाई न करने की सलाह दी ,साथ ही अपने सेहत का ध्यान रखने की बात कही।

(Charama News Today) सरपंच पुरी द्वारा अपने उद्बोबोधन मे एलान किया की जो छात्र टॉप टेन मे जगह बनायेगा उसे पूरे गाव के द्वारा भव्य सम्मान किया जायेगा ।प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। अंत मे कक्षा 09 वी,10वी ,11वी के छात्र छात्राओं द्वारा 12 वी के छात्र छात्राओं को उपहार भेट किया गया ।

साथ हीं 12 वी कला संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा शाला परिवार को कुलर भेंट किया गया। शिक्षक एन एल धनेन्द्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन पी टी आई विनोद सेन ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU