Summer camp schools पी.एमश्री शा.शाला सिंधोडा में समर केम्प का शुभारंभ

Summer camp schools

Summer camp schools पी.एमश्री शा.शाला सिंधोडा में समर केम्प का शुभारंभ सतीश पटेल स्वरूप ने किया

Summer camp schools सरायपाली !   वनांचल ग्राम सिंघोड़ा में आज पी.एमश्री. शा, प्रा .शाला सिंघोडा समर कैंप का शुभारंभ किया गया। बीआरसीसी के सतीस स्वरूप पटेल के द्वारा फीता काटकर समर कैंप कार्यक्रम का शुभारंभ गया उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की गई।

Summer camp schools ग्रीष्मकालिन शिविर विद्यालयों में यह समर केम्प छात्र छात्राओं के समग्र विकास के लिए आयोजित की जा रही है । इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों मैं कल्पना शिलता, आत्मविश्वास, तार्किक सोच, श्रीजनशिलता अभिव्यक्ति जैसे कौशल, बालगीत, मौखीक भाषा विकास व एकाग्रता विकसीत करने वाले खेल, चित्रकारी, कागज व मिट्टी के खिलौने बनाना, कहानी निर्माण, रचनात्मक लेखन जैस रोचक गतिविधियों के माध्यम से समृद्ध करने का प्रयास पी.एम. श्री स्कूल के सिंघोडा के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया जा रहा है !

 

Prajapita Brahma Kumari Divine University Bemetara हम होंगे कामयाब 3 , ब्रह्माकुमारीज समर कैम्प में सम्मान समारोह

उक्त कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठके श्रीमती पूर्वीमा नाग , संकुल समन्वयक सच्चिदानंद भोई, शिक्षक गोपाल पटेल , शिक्षक चुडामणी स्वाई , खिरसागर चौहान , शीला विश्वास , कुवरमति भोई , एवं ग्राम पंचायत सिंघौडा के सरपंच प्रतिनिधि अशोक मिरी एवं समस्त पालक गण , ग्रामीण जन व माताएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU