Prajapita Brahma Kumari Divine University Bemetara हम होंगे कामयाब 3 , ब्रह्माकुमारीज समर कैम्प में सम्मान समारोह

Prajapita Brahma Kumari Divine University Bemetara

Prajapita Brahma Kumari Divine University Bemetara हम होंगे कामयाब 3 . . .ब्रह्माकुमारीज समर कैम्प में सम्मान समारोह

 

 

Prajapita Brahma Kumari Divine University Bemetara बेमेतरा !  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में सात दिवसीय समर कैम्प समापन समारोह के साथ सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक  भ्राता दीपेश साहू , अध्यक्षता प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य रामप्रताप शास्त्री , विशिष्ट अतिथि बेमेतरा वरिष्ठ अधिवक्ता  भ्राता अनंत विश्वनाथ गोवर्धन जी ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल डायरेक्टर बहन डॉ. अलका तिवारी  तथा सम्पूर्ण समर कैम्प का आयोजन बेमेतरा सेवा केंद्र प्रभारी  बहन बी के शशि दीदी जी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए सर्टिफिकेट्स सम्मान पत्र, गिफ्ट्स वितरीत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक भ्राता दीपेश साहू  ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले मैं भी शिक्षक रहा हूँ लेकिन ज्यादा समय बच्चों को नहीं दे पाया, मैं राजनीति में आ गया, मैं शिक्षा के लिए यही कहूंगा कि अभी जिस तरह से समर कैम्प में आपने हिस्सा लिया, और आप जब स्कुल की शिक्षा में स्कुल जाते हैं तो आपके पास केवल पुस्तकें होती हैं, और अधिकतर पेरेंट्स उस किताबी ज्ञान को पढ़ाने में लग जाते हैं कि आपको इस सब्जेक्ट को पढ़ना है, हमारे दिन की शुरुवात पुस्तक पढ़ने से लेकर रात को समाप्त होता है और वो भी पुस्तक तक सीमित रहता है, ये अधिकतर जो दिखता है उसको बता रहा हूँ इसका कारण बच्चे नहीं बल्कि माता पिता हैं, हम हमारे बच्चों को एक मशीन बनाना चाह रहे हैं, बच्चों को गलत और सही रास्ते की पहचान बताते हुए विधायक जी ने बच्चों को बताया कि गलत रास्ता क्या है लड़ाई झगड़ा करना, मोबाईल में गलत चीजें देखना, सोशल मिडिया का गलत इस्तेमाल करना, फोन में ज्यादा बातें करना, वीडियो गेम्स खेलना, ये सरे चीजें गलत काम हैं, बच्चों के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट चीजें पढाई करना है।

 

Prajapita Brahma Kumari Divine University Bemetara पढ़ाई के लिए आप लोगों को मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है, और बाकी सभी काम करने के लिए कोई मोटिवेशन की जरुरत नहीं पड़ती। पढ़ने के लिए एक उद्देश्य एक लक्ष्य होना चाहिए, आपके पास बनिंग डिजायर दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए कि मुझे यह बनना है। यदि आपके पास लक्ष्य नहीं होगा तब तक पढाई में आपको रूचि भी नहीं होगी।

 

 

बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए विधायक दीपेश भैया जी ने कहा कि वह स्वयं अपने लक्ष्य पर अडिग रहे और आगे शिक्षक बन काफी सालों तक बच्चों को पढ़ाया। बच्चों को शुभकामनायें देते हुए ब्रह्माकुमारीज के प्रयासों की काफी सराहना भी किये। सभी का पुनः ध्यान आकर्षित करते हुए बताना चाहेंगे कि विधायक दीपेश साहू जी के माता पिता विगत 20 वर्षों से राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं और निरंतर ईश्वरीय ज्ञान सुनते हैं।

कार्यक्रम की शुरुवात में बच्चों ने स्वागत नृत्य से किया, और वृद्धा आश्रम विषय पर नाट्य प्रस्तुति ने सभी अविभावको को भाव विभोर कर दिया। इस समर कैम्प की शिक्षाओं से बच्चों के संस्कारों में विशेष परिवर्तन देखने को मिला , अनेक बच्चों ने इस सात दिनों में टी वी मोबाईल नहीं देखा ऐसे बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र तथा गिफ्ट से सम्मानित किया गया।

 

इस समर कैम्प के समापन समारोह में बच्चों को बेस्ट छात्र छात्रा सम्मान, वेस्ट से बेस्ट सम्मान, डांस विजेता सम्मान, बेस्ट ड्राइंग पेंटिंग सम्मान, नीबूं दौड़, बोरा दौड़ अन्य गेम्स विजेता सम्मान, रेग्युलर आने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया गया। कई बच्चों ने अविभावक के सामने समर कैम्प से प्राप्ति के अपने अपने अनुभव सुनाये। इस समर कैम्प की शिक्षाओं से बच्चों के संस्कारों में विशेष परिवर्तन देखने को मिला , अनेक बच्चों ने इस सात दिनों में टी वी मोबाईल नहीं देखा ऐसे बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र तथा गिफ्ट से सम्मानित किया गया।

इस समर कैम्प के समापन समारोह में बच्चों को बेस्ट छात्र छात्रा सम्मान, वेस्ट से बेस्ट सम्मान, डांस विजेता सम्मान, बेस्ट ड्राइंग पेंटिंग सम्मान, नीबूं दौड़, बोरा दौड़ अन्य गेम्स विजेता सम्मान, रेग्युलर आने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया गया।

 

कई बच्चों ने अविभावक के सामने समर कैम्प से प्राप्ति के अपने अपने अनुभव सुनाये कि उन्होंने राजयोग मेडिटेशन से मन को शांत कैसे करें, कैसे परमात्मा से अपना पिता, शिक्षक, दोस्त, जैसे सभी सम्बन्ध जोड़ते हुए परमात्मा से कैसे बातें करें, परमात्मा को कैसे गुड मॉर्निंग, गुड नाईट करें, उन्होंने डांस सीखा, एकाग्रता करना सीखा, स्वास्थ संबंधी बातें, कैसे दूसरों की मदद करना सीखा, ब्लेसिंग इकठ्ठा करना सीखा।

Helth ब्लैकबेरी और ब्लूबेरी में से कौन से बेरी बेहतर हैं? आइए जानें

 

कार्यक्रम के समापन में सभी लिए ब्रह्मभोजन में गुपचुप पानी पूरी आइसक्रीम वितरण किया गया। बी के शशि दीदी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति अगले वर्ष भी बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कल से सभी अविभावकों के लिए निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, अतः सभी अविभावक इस मेडिटेशन शिविर का लाभ अवश्य लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU