:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया/बैकुंठपुर : कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला परियोजना लाइवलिहुड कॉलेज श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह संचालक डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशन में गत गुरुवार को जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडो में शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों के पंजीयन की समीक्षा की गई।
बैठक में लाइवलिहुड कॉलेज के प्राचार्य ए. पन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 में ट्रेड वार प्राप्त लक्ष्य की जानकारी देते हुए योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और जिले को कुल 630 का प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए ट्रेड वार युवाओं का चिन्नांकित कर सूची तैयार करने तथा 15 दिवस के भीतर फॉर्म भर कर जनपद पंचायत में प्रभारी अधिकारी (स्किल डेवलपमेंट)के पास जमा करने के भी निर्देश सचिवों दिए। बैठक में संदीप साहू ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत युवाओं को काउंसलिंग के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दर्ज की जाएगी। उपस्थिति अनिवार्य होने पर ही इसे मान्य किया जाएगा। साथ ही कोर्स के निर्धारित मापदंड के अनुरूप परीक्षा उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जनपद पंचायत ने सभी सचिवों को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समय पर कार्य पूर्ण करने को कहा।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन,जल वितरण संचालक,असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, मेसन जनरल (राज मिस्त्री), लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल- 3, योगा इंस्ट्रक्टर और प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन,कारपेंटर, सोलर पंप टेक्नीशियन, फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट,एलईडी लाइट रिपेयर टेक्निशियन आदि ट्रेड़ों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
बैठक में प्राचार्य लाइवलिहुड कॉलेज ए. पन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिद्धार्थ खेरवार, संदीप साहू एवं ग्राम पंचायत के सर्व सचिव उपस्थित रहे।