हिंगोरा सिंह
Sitapur Assembly Constituency : क्यू आर कोड के माध्यम से लोग अपनी समस्या सीधे विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं
Sitapur Assembly Constituency : सीतापुर ! विधानसभा सीतापुर क्षेत्र की जनता के लिए समस्या निवारण हेतु QR CODE जारी किया गया हैं । मंगलवार को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एव जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा, एक क्यू .आर .कोड . लॉन्च किया गया है।
इस क्यू आर कोड के फायदे
इस क्यू आर कोड के माध्यम से लोग अपनी समस्या सीधे विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।
जिससे उनका समस्या का निराकरण तत्काल किया जा सकेगा।
इस क्यू आर कोड को स्कैन कर, लोग अपनी समस्या सीधे विभागीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों तक पहुंचा सकते हैं ।
आप को बता दें कि कही बोरिंग खराब है। कही सड़क खराब है । कही बिजली की समस्या है ।
या किसी को राशन दुकान में समस्या हो रही हो तो वह तत्काल इस कोड को मोबाइल से स्कैन कर अपने समस्या की जानकारी दर्ज करा सकते है ।
इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को किसी सरकारी दफ्तर या अधिकारी व विभाग में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इस क्यू आर कोड को लॉन्च किया गया है ।
इस मौके पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सीतापुर एस.डी.एम रवि राही एवम जन प्रतिनिधियों के साथ सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि,हमारे क्षेत्र की जो छोटी मोटी समस्या होती हैं,जिसके कारण पब्लिक को समस्या बताने के लिए दर बदर भटकना पड़ता है ।
जिससे काफी समय लग जाता है, और वह अपनी समस्या सम्बन्धित अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते है, जिससे समस्याआए दिन बनी रहती है ।
जिसको देखते हुए हमने इसका समाधान निकाला है ।
अब ग्राम पंचायत में कोई भी समस्या उत्पन होता है,तो तत्काल वहां लगे QR code को स्कैन कर लोग अपनी समस्या सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं ।
इस पर हम सब की निगरानी रहेगी !समस्या की जानकारी उपलब्धहो जायेगी ।
Sitapur Assembly Constituency : इससे लोगों को बेवजह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और काम समय में उनका काम हो जायेगा ।