Shooting : आशी चौकसे और ह्रदय हज़ारिका ने जीता सोना

Shooting आशी चौकसे और ह्रदय हज़ारिका ने जीता सोना

Shooting गौतम बुद्ध नगर !   खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शुक्रवार को 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन (महिला) में व्यक्तिगत श्रेणी में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की आशी चैकसे ने शिफ़्त कौर सामरा (गुरुनान देव यूनिवर्सिटी) को शिकस्त दे कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।


यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में आशी ने 461.6 पॉइंट हासिल किया जबकि शिफ़्त कौर सामरा ने 457.7 पॉइंट हासिल कर सिल्वर मेडल झटक लिया। निश्चल (एम यू) तीसरे पायदान पर रही और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।


दूसरी ओर आज 10 मीटर एयर राइफल में कोट्टयम यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए ह्रदय हज़ारिका ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि अर्जुन बाबुटा (एम यू) दूसरे नम्बर पर रहे। तीसरा पोजिशन ( सीसी एयू) के प्रथम भड़ाना रहे। ह्रदय हज़ारिका दूसरे राउंड से ही पहले पायदान पर पहुंच गए थे और उसे उन्होंने आखिरी समय तक बनाये रखा। इसी तरह आशी चौकसे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पोजिशन बरकरार रखा।

Breaking news today : छत्तीसगढ़ में 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, अभिषेक पल्लव बने कबीरधाम एसपी , शलभ सिन्हा को दुर्ग का कमान
यूनिवर्सिटी श्रेणी में मणिपाल यूनिवर्सिटी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है जबकि दूसरे नम्बर पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ रहा। तीसरे पोजीशन पर पंजाब यूनिवर्सिटी रहा। चौथे स्थान पर पारुल यूनिवर्सिटी, पांचवे पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, छठे पर शिवाजी यूनिवर्सिटी और सातवें स्थान पर यूनियन ऑफ राजस्थान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU