Goods train एक लाख मालगाड़ी चलाने का डीएफसी ने किया रिकॉर्ड कायम

Goods train

Goods train डीएफसी ने एक लाख मालगाड़ी चलाने का रिकॉर्ड बनाया

Goods train नयी दिल्ली !  देश में नवनिर्मित समर्पित मालवहन गलियारे (डीएफसी) ने शुक्रवार को एक लाख मालगाड़ियों के परिचालन का रिकॉर्ड कायम किया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दादरी से रेवाड़ी डीएफसी खंड पर रेलवे बोर्ड की सदस्य (परिचालन और व्यवसाय विकास) जया वर्मा सिन्हा ने डीएफसी के ट्रैक पर चलने वाली एक लाखवीं गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने डीएफसीसीआईएल के निदेशक/परिचालन एवं व्‍यवसाय विकास नंदुरी श्रीनिवास के साथ इस गाड़ी में फुटप्‍लेट भी किया।

डीएफसी पर पहली गाड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर 2020 को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। अब तक पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (पूर्वी डीएफसी) पर 55,332 गाड़ियां और पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (पश्चिमी डीएफसी) पर 44,658 गाड़ियां चलाई गई हैं।

अभी तक डीएफसी का 2089 रूट किमी का ट्रैक अर्थात कुल ट्रैक का 73.5 प्रतिशत चालू किया जा चुका है। जेएनपीटी वैतरणा खण्‍ड को छोड़कर पूरा डीएफसी ट्रैक दिसंबर 2023 तक चालू कर दिए जाने की संभावना है।

Shooting : आशी चौकसे और ह्रदय हज़ारिका ने जीता सोना

न्यू दादरी-न्यू रेवाड़ी खंड के चालू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के भीतरी भागों से भारत के पश्चिमी बंदरगाहों तक माल ढुलाई का कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो चुका है। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति में डीएफसी एक महत्वपूर्ण घटक है जिसका उद्देश्य देश की लॉजिस्टिक लागत को सकल घरेलू उत्‍पाद के 15 प्रतिशत (लगभग) से 2030 तक आठ प्रतिशत तक लाना है। वर्ष 2030 तक 300 करोड़ टन माल लदान के भारतीय रेलवे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डीएफसी द्वारा फ्रेट इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमता को बढ़ाया जाना अत्‍यंत आवश्‍यक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU