Rajnandgaon : भूपेश सरकार की योजनाएं साबित हो रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी : जितेन्द्र मुदलियार

Rajnandgaon

Rajnandgaon मेरा गौठान-मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत

Rajnandgaon राजनांदगांव। युवा कांग्रेस के मेरा गौठान-मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम अंजोरा के गौठान से छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखिजा के नेतृत्व में की गई।

युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार के साथ यहां युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता ग्राम अंजोरा के गौठान पहुंचे। उन्होंने यहां गौठान में गोबर खरीदी के संबंध में गौठान समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की। गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है।

इन कार्यों से महिलाओं को स्वावलंबन मिला है और अच्छी आमदनी भी हो रही है। उन्होंने अभी तक वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करके अच्छी आमदनी की है और वे छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से बेहद खुश है।

युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि माटीपुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कृषि के पारंपरिक और कम लागत वाले माध्यमों को बढ़ावा दिया है। जैविक खाद फसल और कृषि भूमि के लिए न सिर्फ बहुपयोगी है, बल्कि रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान से भी इससे बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि-भूपेश सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित हुईं हैं। 15 सालों में भाजपा सरकार ऐसा कुछ न कर सकी। आज भाजपाई गौठानों में जाकर आडंबर कर रहे हैं, जबकि ज्येष्ठ यानी गर्मी के इस माह में गोधन गौठानों में नहीं होते।

मुदलियार ने कहा कि-गौठानों की आमदनी से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। वे स्वालंबी होकर परिवार का आर्थिक स्तंभ बन रहीं हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत वृंदावन गौठान अंजोरा में गोबर के क्रय विक्रय से महिला समूहों को लाभ मिल रहा है।

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतन भानुशाली ने कहा कि- छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की इस योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिससे उन्हें आमदनी का एक जरिया तो मिला ही है साथ ही उनके आत्म विश्वास में भी वृद्धि हुई है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजनांदगांव गुरूभेज सिंह माखिजा ने कहा कि गौठान योजना से भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। गौठान से लोगों को बड़ी आय हो रही है। लोगों में आत्म निर्भरता बढ़ रही है और यही सबसे बड़ी वजह है कि भाजपाई इस योजना की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं और उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे है।

माखिजा ने कहा कि-विधायक डॉ. रमन सिंह बरसाती मेढ़क की तरह केवल चुनाव के 6-7 माह पूर्व ही अपने विधानसभा क्षेत्र मे नजर आ रहे हैं और कांग्रेस सरकार की गौठान योजना पर बेसिर पैर के सवाल उठा रहे हैं।

Goods train एक लाख मालगाड़ी चलाने का डीएफसी ने किया रिकॉर्ड कायम

इस दौरान सरपंच शैलेश साहू, चंद्रकांत साहू, रवि साहू, आशीष रामटेक, राहुल गजभिये, कृष्ण देशलहरे, रोबिन सिंह साहू, वीनू साहू, अमनदीप सिंह, निलेश पांडे, अमित कुशवाहा, पवन राजपूत, धनंजय पांडे, अभिनय गजभिए, सतविंदर सिंह, रोशन सोनकर, युवराज पीले, अजय एवं अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU