शिवसैनिकों ने किया पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण

इस दौरान बच्चों ने वहां घर जैसा माहौल होने और मनोरंजक किताबें, खेल सामग्री आदि की ब्यवस्था कराने की बात कहीं। बच्चों ने चर्चा में बताया वह यहां रहकर रोज तय समय अनुसार ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ना चाहते हैं समय-समय पर खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना चाहिए, बौद्धिक विकास और मनोरंजन के लिए बालसभा भी होती है।
शिवसेना नेता महेश वासुदेव दुबे ने छात्राओं से कहा छात्रों को शिवसेना की ओर से जागरूक किया जा रहा है।

किसी भी तरह की आपको समस्या है और आप किसी को नहीं बता पा रहे हैं तो शिवसैनिक को फोन करके जानकारी दें। उसके लिए जो नंबर शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के आप लोगों को दिए जा रहे हैं उन पर संपर्क कर आप सभी बता सकते हैं आपका नाम गोपनीय रखे जाएंगे। और ऐसे अधीक्षक कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ शिवसेना तत्काल कार्रवाई करवाएगी।

शिवसेना आपकी मदद करने का हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने तत्कालीन मंडल सयोजक अधिकारी को समझाइश देकर कहा छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए शांत रहें। उनके बात ध्यान से सुनें और सम्मान के साथ पेश आएं। समस्याओं को मिलकर सुलझाने की कोशिश करें। उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करें और सकारात्मक प्रोत्साहन दें।

शिवसेना नेता अनेश नुरूटी सुकचंद मंडावी चैनुराम सिवाना ने कहा कांकेर जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है आज आदिवासी छात्रों का आदिवासी अधीक्षक के द्वारा लगातार भेदभाव और शोषण किया जा रहा है। दुर्गूकोंदल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की अधीक्षक को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने यहां भी आरोप लगाया है कि सहायक आयुक्त और जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के कारण जिले के आश्रमों और छात्रावास की स्थिति दयनीय है शिवसेना प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिले के समस्त छात्रावास आश्रमों की निरीक्षण किया जा रहा है। जहां गलत होगा वहां शिवसेना आवाज उठाएगी और संबंधित विभाग का आंदोलन कर घेराव करेगी।इस दौरान तोरण भुआर्य नोहर मांडवी संजू दुबे मौजूद थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *