Shahjahanpur Road Accident 2024 : शाहजहांपुर में भयावह सड़क हादसा, ट्रक चालक ने 12 लोगों को रौंदा और फिर

Shahjahanpur Road Accident 2024

Shahjahanpur Road Accident 2024

 

Shahjahanpur Road Accident 2024 नई दिल्ली । गुरूवार को अल सुबह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी।

Shahjahanpur Road Accident 2024 तेज ठोकर लगने से 12 लोग छिटक कर वाहन से दूर सड़क पर जा गिरे थे।

उनको तेज रफ्तार ट्रक चालक ने रौंद डाला। इनमें 8 पुरूष, 3 महिला और 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

 

Shahjahanpur Road Accident 2024 कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई।

Read More : Cock will be evidence in court कहां अदालत में बतौर सुबूत पेश होगा मुर्गा, जानें पूरा मामला

शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी।

भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

Shahjahanpur Road Accident 2024 जा रहे थे करने गंगा स्नान

जानकारी के मुताबिक, गांव दमगड़ा के लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे।

अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वालों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा है।

 

Shahjahanpur Road Accident 2024 चश्मदीद ने जो देखा, जरा वो भी जानें

एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रक कि टक्कर के बाद ऑटो में सवार पांच-छह लोग सड़क पर गिर गए थे।

इनकी जान बच सकती थी, लेकिन ट्रक चालक ने हादसे के बाद इनके ऊपर से ट्रक गुजर दिया।

लोगों की भीड़ जुटने पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Shahjahanpur Road Accident 2024 सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हादसे पर दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यवक्त की है।

साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव करने और घायलों के समुचित निर्देश दिए हैं।

साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यवक्त करने को कहा है।

Shahjahanpur Road Accident 2024 दूसरे हादसे में 7 यात्री घायल

वहीं, दूसरी ओर गुरुवार सुबह बहराइच नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई।

दो वाहनों के टक्कर में बस में सवार 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में सभी घायलों को मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसे की घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर हाईवे की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU