सरायपाली :- दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 20 12.2024 से 26 12 2024 तक ग्राम भौंरादादर में आयोजित किया गया । इस शिविर के बौद्धिक चर्चा का अंतिम दिवस का शुभारंभ प्रातः काल योगा एवं प्राणायाम अभ्यास के साथ शुरुआत हुआ ।योगाचार्य कन्हैया लाल पटेल प्रज्ञा मंडल सागरपाली के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसनों ,प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं उसकी विधि उसका लाभ को भी सरल एवं सहज तरीके से बताया गया ।प्रातः काल के योगाभ्यास में सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपनी सहभागिता दी ।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में रैली निकालकर स्वच्छता जागरूकता रैली ,नशा मुक्ति जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । एवं आज के बौद्धिक चर्चा में सरायपाली एसडीओपी ललिता मेहेर ने अपनी पढ़ाई जीवन से लेकर अब तक के अपने अनुभवों को स्वंय सेवको को बताया। स्वयंसेवकों के बीच बहुत ही सुंदर सवाल जवाब किया गया ।
एवं 2024 के नये नियमों, कानूनों के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से बताया। अपनी उद्बोधन की शुरूआत मे आजकल के दुनिया में साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान एवं बचाव,सजकता पर विशेष ध्यान देने के लिए स्वयं सेवकों से चर्चा कर अपना अनुभव साझा किए ।और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लंबर की पूरी टीम को बधाई दी।।बौद्धिक चर्चा के पश्चात स्वयं सेवकों का दिव्तीय सेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर अनीता चौधरी समाजसेवी, अध्यक्षता जी पी पटेल , विशिष्ट अतिथि पूर्णानंद मिश्रा वि.खं.स्रोत समन्वयक बसना, जी एस तोमर अध्यक्ष दुर्गा शिक्षण समिति लंबर श्याम भोई प्राचार्य ढुटीकोना, अजय जायसवाल प्राचार्य रोहिना , उस्ताद अली शिक्षक, रामकुमार मैत्री शिक्षक,एस.एल पटेल, रघुराम पटेल एवं, श्याम सुंदर चौधरी , राजेंद्र पटेल एवं गांव के माताएं बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आर .के.पटेल ने किया ।।