School children on bagless day : बैगलेस डे पर स्कूली बच्चों ने किया नगर भ्रमण

School children on bagless day :

School children on bagless day : रानीदुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा का भ्रमण

School children on bagless day : चारामा-बच्चों को हर सप्ताह बैगलेस डे पर शनिवार को अलग अलग गतिविधियों से जोड़कर शैक्षिक गतिविधियां एवं जानकारी दिया जाता है, इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा के स्कूली बच्चों ने पालकों एवं शिक्षकों के साथ पुलिस थाना चारामा,शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा और रानीदुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा का भ्रमण कर विभिन्न जानकारी हासिल किया ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

School children on bagless day :  शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने जानकारी दिया कि शनिवार बैगलेस डे पर बच्चों को शाला प्रबंधन समिति एवं पालकगण के सहमति एवं अनुमति लेकर शैक्षिक भ्रमण एवं परियोजना कार्य के लिए पालकों के साथ शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय जैसाकर्रा में एन सी सी सीनियर अंडर ऑफिसर कैडर लिकेश घृतलहरे एवं देवेन्द्र सिन्हा से मिलकर क्रियाकलापों को समझा,प्रयोगशाला में विभिन्न उपयोगी प्रयोगों को बारीकी से देखकर प्रश्नोत्तरी से संतुष्ट हुए।पुलिस थाना चारामा में प्रभारी नितीन कुमार तिवारी ने बच्चों को बाल अधिकार,

School children on bagless day :  अपराध की जानकारी देकर पुलिस के क्रियाकलापों से अवगत कराया,छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग क्रियान्वयन तंत्र,एफआईआर दर्ज करने के ऑनलाइन सिस्टम की जानकारी, चारामा में चौकचौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरा दिखाने के साथ अपराधी के कैद खाना दिखाया।

School children on bagless day :  रानीदुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा के कर्मचारी मोहन सिन्हा ने अस्पताल में पर्ची पंजीयन से लेकर आयुष्मान कार्ड से उपचार पंजीयन,चिकित्सकों से मुलाकात,खून-एक्स रे जांच,आयुर्वेद विभाग में हर्बल गार्डन देखकर उपयोगी पौधों का पहचान,मलेरिया मुक्त बस्तर की जानकारी दिया।

Sakthi Congress News Today : बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया जाएगा जमकर प्रदर्शन

भ्रमण से बच्चों को कई नई चीजों की जानकारी प्राप्त हुई, बच्चों के मन में कुछ प्रश्न भी उठे जिसकी जानकारी शिक्षकों के द्वारा दी गई।शैक्षिक भ्रमण में शिक्षक होमन लाल ठाकुर,चाइल्ड लाइन कांकेर जिला समन्यवयक अमित कुमार बघेल,भूपेन्द्र सिन्हा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU