Sakthi Congress News Today : बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया जाएगा जमकर प्रदर्शन

Sakthi Congress News Today :

Sakthi Congress News Today : बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया जाएगा जमकर प्रदर्शन

Sakthi Congress News Today : सक्ती। विश्राम गृह में नगर एवं ग्रामीण कांग्रेस के सक्ती के द्वारा पत्रकार वार्ता कर देश में बढ़ रही महंगाई के संबंध में अवगत कराया श्याम सुंदर अग्रवाल ग्रामीण अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में ₹410 प्रति सिलेंडर कांग्रेस सरकार द्वारा दिया जाता था !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Sakthi Congress News Today : वहीं वर्तमान भाजपा की सरकार द्वारा 1हजार 53 रुपए वही पेट्रोल डीजल सरसों तेल आकाश दूध सहित सभी निजी दिनचर्या में उपयोग होने वाली चीजों का दान आसमान छूने लगा है इन सब बातों को लेकर कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आप सभी पत्रकारों के माध्यम से उक्त बातें आम जनता तक अपना संदेश देना चाहते हैं !

Sakthi Congress News Today : नगर कांग्रेस गुलजार सिंह ठाकुर द्वारा कहा गया कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले वर्ष 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹9 48 पैसे वहीं डीजल पर ₹3 56 प्रति लीटर था मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर पेट्रोल पंप 32 रूपए 98 पैसे एवं डीजल पर 31 रुपए 83पैसे प्रति लीटर कर भाजपा सरकार द्वारा 186% ज्यादा टैक्स वसूल वही मोदी राज में एक तरफ लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं दूसरी तरफ बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं !

Sakthi Congress News Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन उनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले कुछ वर्षों से बेरोजगार हुए हैं आज 20:00 से 24:00 वर्ष के 42% युवा बेरोजगार बैठे हैं एक तरफ देश में करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं !

दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं अगर मोदी सरकार इन पदों को भरेगी तो शीघ्र ही बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा परंतु भाजपा सरकार केवल आम जनता युवाओं को परेशान करने में लगी हुई है ऐसे कर आम जनता को परेशान करने में लगा हुआ है !

बैठक मे केंद्र सरकार के नीतीकरण महंगाई को लेकर प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट करते हुए मोदी सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विकास की बात करती है परंतु विकास कहीं नहीं दिख रहा है देश में कई युवा बेरोजगार पड़े हैं कई कंपनियां बंद हो चुकी है !

Gaurav Path : गौरव पथ नया कॉलेज रोड के नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, आठवें अजुबे से कम नही

शासकीय उद्योग संयंत्रों को लगातार निजी हाथों में दे रही है मोदी सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों से लगातार बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन भी हुआ है और 5 सितंबर को दिल्ली के दशहरे मैदान में पूरे देश के कांग्रेस पदाधिकारी इकट्ठा होकर मोदी के विरोध में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करेंगें कांग्रेस के प्रेस वार्ता बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन उगेद्रं अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर राजू जायसवाल गीता देवांगन अल्का जायसवाल मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहु कमल शर्मा धनेश्वर जायसवाल कालु अग्रवाल संतोष सोनी सहित नगर एवं ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए कांग्रेसी नगर ग्रामीण के पदाधिकारी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU