गोवा क्लब अग्निकांड: हादसे का डरावना वीडियो आया सामने… डांस के दौरान भड़की थी आग..अब तक 25 की मौत

अचानक क्लब की छत से चमकदार चिंगारियां गिरने लगती हैं और मंच के पीछे आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। कुछ ही सेकंड में घना धुआं पूरे क्लब में फैल जाता है, जिससे लोग घबराकर बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्लब का मुख्य एग्जिट काफी छोटा था, जिसके कारण कई लोग अंदर ही धुएं में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।


किचन में सिलेंडर फटने से फैली आग

शुरुआती जांच में सामने आया है कि दुर्घटना का कारण क्लब के किचन में रखा एक बड़ा गैस सिलेंडर फटना था। विस्फोट इतना जोरदार था कि आग देखते ही देखते मुख्य फ्लोर और बेसमेंट तक फैल गई। चश्मदीदों का कहना है कि पहले ऊपर की मंज़िल पर धुआं दिखाई दिया, फिर अचानक आग तेजी से चारों ओर फैल गई।

पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए नाइटक्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सुरक्षा मानकों में लापरवाही को लेकर पूछताछ की जा रही है।

25 लोगों की मौत, कई घायल

हादसा बेहद खौफनाक था। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • इनमें से 20 लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई
  • जबकि 3 लोग सीधे लपटों में घिरकर जान से हाथ धो बैठे

घटना के समय क्लब में एक विशेष डांस परफॉर्मेंस आयोजित की गई थी, जिसकी वजह से वहां भारी भीड़ मौजूद थी। किचन की ओर भागने की कोशिश कर रहे कई लोग वहीं फंस गए और बाहर निकल पाने में असमर्थ रहे।

सीएम प्रमोद सावंत घटनास्थल पहुंचे, जांच के आदेश

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह गोवा की अब तक की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में से एक है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि क्लब ने कई सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था, जिसके कारण आग इतनी तेजी से फैली। उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और राज्य के सभी नाइट क्लबों व बारों का फायर ऑडिट दोबारा कराने को कहा है।

सरकार मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान कर रही है, जबकि छह घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *