SCAM : सरपंच सचिव ने फर्जी बिल लगाकर किया लाखों का घोटाला

SCAM :

SCAM : फर्जीवाड़ा में जनपद अफसरों की भूमिका संदिग्ध

SCAM : सुरजपुर। जिले के चर्चित विकास खण्ड प्रेमनगर में जनपद अफसरों के संरक्षण में ग्राम के सरपंच, सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर लाखों के राशि का बन्दबाँट करने का आरोप गाँव के वार्ड पंच ने लगाई है और क्लेक्टर को शिकायत पत्र देकर सरपंच, सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

SCAM : गौरतलब है कि सुरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भगवानपुर वार्ड क्रमांक 2 नहर सिंह उइके सहित ग्राम के अन्य ग्रामीणों ने सामूहिक दस्तखत कर क्लेक्टर को लिखित में शिकायत पत्र शौपा है।

ALSO READ : Donation : दान से धन की वृद्धि व शुद्धि होती है-आचार्य अनिल

SCAM : आरोप लगाया है कि वर्ष 2020-21 में हैडपम्प मरम्मत में 35,200 की राशि फर्जी आहरण की गई है। तो वहीं 2020-21 में सचीव, सरपंच द्वारा ढ़ोडही मरम्मत कार्य और हैण्ड पम्प सुधार के नाम से लगभग 4,05000 कि राशि आहरण किया गया है।

लेकिन गांव कोई कार्य नही हुआ हैं और आंगनबाड़ी केन्द्र उरांव पारा छेरीमचान में मरम्मत नही हुआ लेकिन इस कार्य से 57,702 आहरण किया है।

इस तरह से कई कामो में फर्जी बिल लगा कर पैसा आहरण किया गया है। गाँव वालों ने कहा कि शासन से ग्रामीण अंचल के लिए कई तरह की योजनायें संचालन सरकार कर रही है।

जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। प्रशासन से सचिव को तत्काल हटाने की मांग की है।

 जांच करने गुफचुफ आये अफ़सर, खाना पूर्ति कर चले गए

शिकायत कर्ताओं के शिकायत के हप्तो बाद जिले से एक टीम जांच करने आती है जी सरपंच के घर से जांच की और वापस चले गए, ग्राम केशिकायत कर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए सरपंच, सचिव को जांच अधिकारी द्वारा बचाने का आरोप लगाया है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU