Training : मतदान दल के अधिकारियों कर्मचारियों को  द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण

Two-day training of second phase to the officers and employees of the polling team.

 

सक्ती । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024अंतर्गत मतदान दल के अधिकारियों कर्मचारियों को द्वितीय चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेजेस सक्ती एवं सेजेस कसेरपार सक्ती में दिया जा रहा है। सक्ती जिले में मतदान दल के लिए अधिकारियो कर्मचारियों को 26 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक दो पालियों में (प्रथम पाली सुबह 8.00 बजे से 12.00 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00बजे से शाम 6.00 बजे तक) प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को संचालित करने तथा लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दल के अधिकारियो कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र से संबंधित आवश्यक तैयारी, मॉकपॉल, मशीन सील करना एवं क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक जानकारियों का बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण को संपन्न कराने के लिए श्री सोमेश घितोड़े एवं प्रशांत बनाफर को सेजेस सक्ती तथा डॉ. अरविंद जगदेव एवं सी आर कोसले को कसेरपारा सक्ती का प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अजय कुमार देवांगन एवं डॉ. धम्मपाल रामटेके को सम्पूर्ण प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU