Honoring a colleague : धार्मिक कार्य में सेवा सत्कार के लिए सहयोगी का सम्मान

Honoring a colleague for service and hospitality in religious work.

श्री सांई बाबा सेवा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया

भानुप्रतापपुर। नव दिवसीय श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा के इस भव्य धार्मिक आयोजन में सेवा सत्कार्य के लिए सहयोगी साथियों को गुरुवार को श्री सांई बाबा सेवा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस धार्मिकआयोजन को विधि विधान व श्रद्धा भक्ति के साथ सम्पन कराने के लिए अयोध्या, वृंदावन से आये महराज  के साथ ही पंडित अविनाश चौबे व पंडित दुर्गेश चौबे एवं जजमान शिवलाल साहू, आर सी जैन, एम के सिंह व जितेंद्र जायसवाल, राजकुमारी जायसवाल के साथ ही सहयोगी साथियों जो इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग प्रदान किये है उन्हें पंडित अविनाश चौबे के हाथों सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर श्री सांई बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने कहा कि यहा पर श्री राधा कृष्ण मंदिर स्थापित होना नगर सहित क्षेत्र के लिए गर्व व सौभाग्य की बात है। मैं बताना चाहूंगा कि इसी स्थान पर पांच बार श्रीमद्भागवत कथा, दो बार शिव महापुराण एवं दुर्गा चालीसा पाठ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन हो चुके है। यह स्थान आज तीर्थ के रूप में परवर्तित हो चुका है। तीन सीमाओं का संगम स्थल इस पवित्र स्थान पर आने से आपको आत्मिक आनन्द की अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहना चाहूंगा कि २६ वर्ष पुराना इस मंदिर में कभी भी न ही सामाजिक रूप से ग्रसित हुआ और न ही कभी राजनीतिक प्रवेश किया है। इसीलिए यहा पर जो भी कार्यक्रम हुए है वो सफलता की ऊंचाईयो को छुआ है। स्वयं श्री सांई बाबा विराजमान है उनके कृपा व उनके आशीर्वाद का ही परिणाम है।

श्री शिवहरे ने कहा कि दो माह पूर्व तक हमने कल्पना नही किये थे कि भव्य धार्मिक अनुष्ठान श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया जाएगा यह सब बाबा की ही कृपा है। साथ ही उन सभी साथियों का सहयोग है जो इस कार्य मे अपनी सहभागिता दी है।

इनका हुआ सम्मान

प. अविनाश चौबे ,प. दुर्गेश चौबे, शिवलाल साहू, एम के सिंह, आर सी जैन, राजकुमारी जायसवाल, नितेश सोनी, सनत कुमार यदु, एम केतिवारी, रतन यादव, चन्द्रशेखर यदु, सुरेश यदु, पितेश्वर साहू, निखिल शिवहरे, संजय सोनी, दिलीप सोनी, राजेश पांडेय, वेदप्रकाश सिन्हा, हर्ष शिवहरे, सोमदेव नायक, देवीदास साबले, अजेंद्र ठाकुर, राजेन्द्र शुक्ला, श्री बोरकर , मातृशक्ति गण में श्रीमती मंदा साबले, रंजीता सिंह, चंद्रिका सोनी, दीप्ति मरसकोले, पिंकी यादव ललिता साहू, ऊषा पांडेय, प्रज्ञा यदु, सत्यवती, ज्योति, चुनिया, देवकुंवर बाई यदु, सुशीला उइके, श्री मति शुक्ला, प्रतिमा शेखर यदु आदि समर्पित श्रद्धालु सेवकों का सम्मान सत्कार किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU