रेत में दबने से हेल्पर की मौत, रेत डंपिंग के दौरान हेल्फर को पाट दिया

बिलासपुर। न्यायधानी के मस्तूरी ब्लॉक के अमलडीहा रेत घाट में पोकलेन की चपेट में आने से हेल्फर का हुआ मौत। दरसल घटना बीती रात का बताया जा रहा है जहां ग्राम रलिया में रेत खाली करने के दौरान हाईवा से रेत के साथ लाश मिली। रेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरिओम रजक कल तकरीबन 5 बजे हाईवा में रेत लोडिंग करने के लिए अमलडीहा रेत घाट गया था, जहां पोकलेन में रेत लोडिंग के दौरान चपेट में आने से रेत में दब गया।

हाईवा को जब मस्तुरी क्षेत्र के रलिया में खाली किया गया तब रेत के साथ मृतक हरिओम रजक का लाश मिला, फिलहाल मस्तुरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी गई है। अमलड़िहा रेत घाट के ठेकेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में रेत घाट पहुँच कर रात में चल रहे खनन और परिवहन को बंद करने पहुँचे थे, लेकिन ऐसा नही हुआ खनिज विभाग की उदासीनता से लगातार रात में भी खनन और परिवहन जारी है। कार्यवाही नही होने से एक युवक हादसे का शिकार हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU